Mon. Dec 9th, 2024
    शहीर शेख और हेली दारुवाला ने किया इस मशहूर पंजाबी गाने पर डांस, देखे वीडियो

    टीवी अभिनेता शहीर शेख इन दिनों इंडोनेशिया में है और अपने पुराने दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे वह ‘नागिन 3’ अभिनेत्री हेली दारुवाला के साथ मशहूर गायक गुरु रंधावा के गीत ‘लाहौर’ पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं।

    इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है और उनकी इस वीडियो भी देख फैंस भी अपना उत्साह रोक नहीं पा रहे हैं। शहीर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“कुड़ी दा पता करो केहड़े पिंड दी आ केहड़े शहर दी आ… पार्टनर इन क्राइम।”

    https://www.instagram.com/p/BxMEx7KBc_Z/?utm_source=ig_web_copy_link

    शहीर जो इन दिनों हिट टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्पिन-ऑफ ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ में अबीर का किरदार निभा रहे हैं, उनकी इंडोनेशिया में बड़ी फैन फोल्लोविंग हैं। अभिनेता अक्सर उस देश जाते रहते है और अपने फैंस से मिलना नहीं भूलते।

    अभिनेता ने इन्डोनेशियाई लड़की आयु टिंग टिंग को भी 2015 में कुछ वक़्त के लिए डेट किया था। वह इन्डोनेशियाई रियलिटी शो के सेट पर उनसे प्यार करने लगे थे। शहीर इस ट्रिप पर भी उनसे मिलना नहीं भूले। दोनों ने अपने अतीत के साथ शांति बना ली है और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए हैं।

    ayu-shaheer

    दो महीने पहले, शहीर ने अपने रिश्ते को अचानक समाप्त करने के लिए आयू से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। एक कार्यक्रम से ऑनलाइन सामने आए वीडियो में, अभिनेता ने मंच पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को बताया कि उनका इरादा कभी भी उन्हें चोट पहुंचाने का नहीं था। आयु ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने अतीत को भुला दिया है।

    काम की बात की जाये तो, शहीर को शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में देव दीक्षित का किरदार निभाने के लिए बहुत लोकप्रियता मिली थी। शो में उनके विपरीत एरिका फर्नांडिस नज़र आई थी जो इन दिनों ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *