Thu. Jan 23rd, 2025
    shama sikander biography in hindi

    शमा सिकंदर एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 से की थी। शमा एक अभिनेत्री के साथ साथ एक निर्देशक भी हैं। इन्होने सबसे पहले ‘येह मेरी लाइफ है’ में ‘पूजा’ का किरदार अभिनय किया था। शमा ने अपने फिल्मो की शुरुआत 1998 में की थी। अपनी दूसरे ही फिल्म में शमा ने सुपरस्टार ‘आमिर खान’ के साथ अभिनय किया था। शमा अच्छी अभिनत्री होने के साथ साथ एक डिज़ाइनर भी हैं।

    शमा ने कुछ सालो तक अपनी डिज़ाइनर की कंपनी को भी चलाया था। कंपनी का नाम ‘सैषा’ था। इतना ही नहीं शमा ने अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है जिसका नाम ‘शमा सिकंदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ है। शमा ने अपने अभिनय के सफर के दौरान कुछ समय मॉडलिंग का भी काम किया था।

    2019 में शमा एक और फिल्म में दिखने वाली है जिसका नाम ‘बाईपास रोड’ है। फिल्मो की दुनिया से लेकर टीवी सीरियल तक के सफर को शमा ने बखूबी सम्हाला है।

    शमा सिकंदर का प्रारंभिक जीवन

    शमा सिकंदर का जन्म 4 अगस्त 1981 को मकराना, राजस्थान में हुआ था। शमा के पापा का नाम ‘सिकंदर अली गैसावत’ है और माँ का नाम ‘गुलशन’ है। शमा के परिवार में उनके अलावा 2 भाई और 1 बहन भी हैं। उनके भाइयो का नाम ‘खालिद सिकंदर’ और ‘रिज़वान सिकंदर’ है। बहन का नाम ‘सलमा सिकंदर’ है।

    शमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की जब वो 9 साल की थी, तब उनके परिवार वाले राजस्थान को छोड़ कर मुंबई आ गए थे। जिस वक़्त वो मुंबई में रहते थे, उस वक़्त उनके परिवार के पास खाने के लिए 2 वक़्त का खाना भी बहुत मुश्किल से होता था। किराय के मकानों में रहने की वजह से उनके परिवार को अक्सर अपनी जगह बदलती रेहनी पढ़ती थी।

    शमा सिकंदर ने अपने शुरुआती जीवन में मकराना और ग्रेटर मुंबई के अलग अलग जगहों जैसे मलाड, मुंब्रा, ठाणे और अंधेरी सहित नौ स्कूलों में पढ़ने के लिए नाम दाखिला कराया था। शमा ने 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद, 1995 में मुंबई के ‘रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग’ में दाखिला लिया था।

    शमा सिकंदर का व्यवसायिक जीवन

    शमा सिकंदर ने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से की थी। इस फिल्म में शमा का किरदार बहुत थोड़ा सा था। शमा ने 1999 में आमिर खान की फिल्म ‘मन’ में भी थोड़े समय के लिए अभिनय किया था।शमा ने शुरुआती फिल्मो में छोटे किरदारों को दर्शाने के बाद, टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था। शमा का पहला टीवी सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ था, जिसमे उन्होंने ‘पूजा मेहता’ का किरदार अभिनय किया था।

    इस सीरियल में अपने अभिनय को दर्शाने के बाद शमा को कई सारे अवार्ड्स से नवाज़ा गया था। शमा ने इस सीरियल के बाद ‘पॉपकॉर्न न्यूज़’ और ‘जेट सेट गो’ जैसे शोज में एंकरिंग भी की थी। 2008 में शमा ने अपनी पहली मराठी फिल्म में अभिनय किया था। फिल्म का नाम ‘धूम धड़का’ था और शमा के किरदार का नाम ‘जिया’ था। 2010 में शमा को सोनी टीवी के सीरियल ‘सेवन’ में ‘शून्या’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। 2012 से 2014 तक शमा ने सब टीवी के सीरियल ‘बालवीर’ में एक ‘भयंकर परी’ का किरदार अभिनय किया था। 2014 में शमा ने इस शो को अलविदा कह दिया था।

    फिल्मो के सफर में शमा ने 2002 में आई फिल्म ‘अंश: द डेडली पार्ट’ के फीचर फिल्म में अपना पहला सहायक भूमिका का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में अभिनेता अब्बास, रजत बेदी और ओम पूरी मुख्य करदार को दर्शा रहे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी सफल प्राप्त की थी और साथ ही शमा सिकंदर को एक पहचान भी दिलाई थी। इस फिल्म में पाई सफलता के बाद शमा ने टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था। शमा का पहला टीवी सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ था।

    इस सीरियल में अभिनय करने के दौरान ना केवल शमा ने अवार्ड्स जीते थे बल्कि रातो रात में उन्होंने कामयाबी का मुकाम हासिल भी किया था। लोगो ने उन्हें और उनके अभिनय को बहुत पसंद किया था। शमा ने इस सीरियल ने 2003 से 2005 तक ही अभिनय किया था और इसी शो के दौरान वो अतिथि के रूप में कई और सीरियल जैसे ‘सी.आई.डी.’, ‘बाटलीवाला हाउस न. 43’, ‘कज्जल’ इत्यादि में दिखाई देती रही थी।

    2007 की शुरुआत में शमा सिकंदर ने ज़ूम चैनल पर अपना पहला शो होस्ट किया था। इस शो का नाम ‘पॉपकॉर्न न्यूज़’ था। 2008 में स्टार वन के शो ‘जेट सेट गो’ को भी शमा ने होस्ट किया था। इसी दौरान शमा ने कुछ और शोज में अपनी भागेदारी दिखाई थी। शमा को ‘एक खिलाडी एक हसीना’, ‘बूगी वूगी’, ‘झूम इंडिया’, जैसे शोज में देखा गया था।

    मार्च 2016 में शमा सिकंदर ने हिंदी फिल्म ‘सेक्सहॉलिक’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘रिया’ था। 2017 में शमा सिकंदर को एक और भूमिका को निभाते हुए दिखा गया था। इस फिल्म का नाम ‘माया: स्लेव ऑफ़ हर डिजायर’ था, जिसमे शमा को ‘माया’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट थे। 2017 के बाद 2019 में शमा सिकंदर की वापसी बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म ‘बाईपास रोड’ से होगी।

    यह फिल्म 1 नवंबर 2019 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शमा सिकंदर के अलावा नील नितिन मुकेश, अदाह शर्मा, सुधांशु पांडे, मनीष चौधरी, रजित कपूर, और गुल पनाग मुख्य किरदारों को दर्शाएंगे। इस फिल्म के लिए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ साथ कई और उल्लेखनीय अभिनेताओं ने कहा है की यह फिल्म निश्चित रूप से एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म में से एक होगी।

    2017 में शमा सिकंदर ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘शमा सिकंदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत की थी। दिसंबर 2017 में ही उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘अब दिल की सुन’ के बारे में लोगो को बताया था। यह छोटी फिल्म थी, जिसमें शमा ने खुद मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म शमा ने अपने स्वयं के जीवन की घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई थी।

    फिल्म ‘अब दिल की सुन’ 2018 की शुरुआत में यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था और इस फिल्म की लॉन्चिंग पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने भाग भी लिया था। यह शमा के प्रोडक्शन हाउस की सबसे पहली और एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। शमा सिकंदर ने फिल्म, टीवी के अलावा कुछ वेब सीरीज और गानों की वीडियोस में भी काम किया है।

    शमा सिकंदर द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 1998, हिंदी फिल्म ‘प्रेम अगन’ में ‘पूजा’ का किरदार।
    • 1999, हिंदी फिल्म ‘मन’ में ‘कामिनी’ का किरदार।
    • 2002, हिंदी फिल्म ‘अंश: द डेडली पार्ट’ में ‘कुसुम’ का किरदार।
    • 2008, मराठी फिल्म ‘धूम धड़का’ में ‘जिया’ का किरदार।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘द कॉन्ट्रैक्ट’ में गाना ‘मौला खैर करे’ में डांस किया था।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘सेक्सहॉलिक’ में ‘रिया’ का किरदार।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘बाईपास रोड’ में ‘माया’ का किरदार।

    शमा सिकंदर द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2003 – 2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ में ‘पूजा ‘ का किरदार।
    • 2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘बटलीवाला हाउस नंबर 43’ में  ‘सेलिब्रिटी गेस्ट’ के रूप में भाग लिया था।
    • 2006, सोनी टीवी के शो ‘सी.आई.डी.’ में ‘मिनाक्षी’ का किरदार।
    • 2007, ज़ूम चैनल के शो ‘पॉपकॉर्न न्यूज़’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2008, सोनी टीवी के सीरियल ‘कज्जल’ में ‘चमेली’ का कैमियो किरदार।
    • 2009, सोनी टीवी के सीरियल ‘मन में है विश्वास’ में ‘रुखसाना’ का किरदार।
    • 2010 – 11, सोनी टीवी के सीरियल ‘सेवन’ में ‘शून्या’ का किरदार।
    • 2012 – 2014, सब टीवी के सीरियल ‘बाल वीर’ में ‘भयंकर परी’ का किरदार।

    शमा सिकंदर द्वारा अभिनय किए गए वेब सीरीज और उनके किरदार

    • 2016, यूट्यूब के सीरीज ‘माया’ में ‘सोनिआ अरोड़ा’ का किरदार।
    • 2018, यूट्यूब के सीरीज ‘अब दिल की सुन’ में बहुत से किरदारों को दर्शाया था।

    शमा सिकंदर द्वारा अभिनय किए गए संगीत वीडियो

    • 2001, एल्बम ‘साऊं दी झाड़ी’ का गाना ‘रावत चंदानी’।
    • 2002, एल्बम ‘तेरे बिना’ का गाना ‘बजे जो बंसी थामा करो’ और ‘कभी मौसम हुआ रेशम’।
    • 2020, गाना ‘मजनू रीमिक्स’।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2004,’ इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ के लिए ‘ग्रे8! फेस ऑफ़ द इयर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2004, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू फीमेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, ’12वें लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – क्रिटिक्स चॉइस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, ‘सोनी टीवी’ की तरफ से ‘बेस्ट फेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘परफेक्ट अचीवर्स अवार्ड’ में ‘फिटनेस दिवा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘एस्पाइरिंग शी’ में ‘साल की सबसे सुंदर महिला’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘इंटरनेशनल क्वालिटी अवार्ड्स’ में ‘स्टाइल आइकन ऑफ़ द इयर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘ब्लैक स्वान अवार्ड्स, एशिया वन’ में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर (फीमेल) का अवार्ड मिला था।

    शमा सिकंदर का निजी जीवन

    शमा के लव लाइफ की बात करे तो उनका नाम सबसे पहले ‘मिमोह चक्रवर्ती’ के साथ जोड़ा गया था। बाद में दोनों ने इस बात को इंकार कर दिया था। 2011 के शमा सिकंदर ने भारत-अमेरिकी अभिनेता और संगीतकार ‘एलेक्स ओ’नेल’ को डेट करना शुरू किया था।

    शमा ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में बताया था की वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जनवरी 2015 में सिकंदर और ओ’नेल ने अपने रिश्ते को थोड़ कर अलग होने का फैसला किया था। जनवरी 2016 में शमा सिकंदर ने दुबई, यूएई में अमेरिकी व्यापारी ‘जेम्स मिलिरोन’ से सगाई कर ली थी।

    शमा का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में भी सुनाई दिया था। शमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें उनकी फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में काम मिलने से पहले, उन्हें डिप्रेशन की दिक्कत होने लगी थी। इसी दौरान उन्होंने एक दिन आत्म हत्या करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने उस रात सोने से पहले अपनी माँ को किस किया था और बोला था की उन्हें अगली सुबह ना उठाया जाए।

    शमा ने सोने से पहले कई सारी नींद की गोलियां खाई थी और अपने भाई को अपने बैंक खाते की जानकारी मैसेज की थी। भाई ने मैसेज देखने के बाद अपनी माँ को फ़ोन किया था और शमा के पास जाने को कहा था। माँ जैसी ही शमा के कमरे में पहुंची, उन्होंने देखा की शमा बिस्तर पर बेहोश लेटी हैं और टेबल पर नींद की दवाई की डिब्बी खाली है। माँ ने शमा को 3 घंटे के अंदर ही हॉस्पिटल पहुंचाया था और शमा की जान बचा ली गयी थी। शमा ने अपने परिवार वाले से बाद में बहुत लड़ाई की थी की उन्हें क्यों बचाया गया था।

    बाद में शमा ने कहा की, उन्होंने उस दिन अपना पुनर जन्म लिया था और अपने नए ज़िंदगी की शुरुआत उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से की थी। उस दिन के बाद उन्होंने कभी अपनी ज़िंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा था। शमा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उनकी पसंदीदा अभिनेत्री ‘दीपिका पादुकोण’ हैं। शमा का पसंदीदा रंग काला, सफ़ेद और लाल है। उन्हें एक्टिंग के अलावा घूमना बहुत पसंद है।

    शमा को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू, गुजरती, मराठी और मारवाड़ी भाषाए भी आती हैं। शमा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपनी ज़िंदगी में जो भी हासिल किया है अपनी मेहनत और लगन से ही किया है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *