Tue. Jul 9th, 2024
    shabir ahluwalia biography in hindi

    शब्बीर अहलूवालिया एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता और होस्ट हैं। इनका सबसे लोकप्रिय किरदार ‘अभिषेक प्रेम मेहरा’ का माना जाता हैं। शब्बीर ने अपने अभिनय की शुरुआत सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’ के साथ की थी। इसके अलावा, शब्बीर अहलूवालिया ने कई टीवी सीरियल में अभिनय करके खुदका नाम जाने माने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया है।

    शब्बीर ने सीरियल ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कभी तो मिलेंगे’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’ और ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ जैसे बड़े बड़े सीरियल में भी अभिनय किया है। शब्बीर को टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के तीसरे सीजन में भाग लेते हुए देखा गया था जहाँ पर इन्होने इस शो को जीता था।

    शब्बीर अहलूवालिया को कई और शोज जैसे ‘नच बलिए’, ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – अब इंडिया तोडेगा’ और ‘डांसिंग क्वीन’ में होस्टिंग का काम करते हुए भी देखा गया है।

    शब्बीर अहलूवालिया का प्रारंभिक जीवन

    शब्बीर अहलूवालिया का जन्म 10 अगस्त 1979 को मुंबई में हुआ था। शब्बीर ने एक सिख परिवार में जन्म लिया था। शब्बीर के परिवार में उनके माता पीता के अलावा उनकी एक बहन और एक भाई भी हैं। उनके भाई का नाम ‘समीर अहलूवालिया’ है और बहन का नाम ‘शेफाली अहलूवालिया’ है।

    शब्बीर अहलुवालीया ने अपने स्कूल की पढाई ‘सेंट जेवियर्स हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड’, कॉलेज पार्क, यूएसए से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। शब्बीर अहलूवालिया ने अपने करियर की शुरुआत अपने अभिनय के साथ ही की थी। उन्होंने अपने आप को इस मुक़ाम तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है।

    शब्बीर अहलूवालिया का व्यवसायिक जीवन

    शब्बीर अहलूवालिया ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1999 में की थी। उन्होंने सबसे पहले ज़ी टीवी के सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’ में ‘पूरब’ का किरदार अभिनय किया था। शब्बीर ने इस सीरियल के बाद साल 2002 में स्टार प्लस के सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ में अभिनय करना शुरू किया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘अनिकेत मेहता’ था।

    उसी साल शब्बीर को सीरियल ‘संजीवनी’ में भी अभिनय करते हुए देखा गया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था और शब्बीर के किरदार का नाम इस सीरियल में ‘रोहित’ था। शब्बीर ने 2003 में अपना पहला लोकप्रिय किरदार अभिनय किया था। इनके इस किरदार का नाम ‘ऋषि गरेवाल’ था।

    सीरियल का नाम ‘कही तो होगा’ था और इस सीरियल को स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में उनके साथ बाकी मुख्य किरदारो को आमना शरीफ, राजीव खंडेलवाल, रोहित बक्शी, विकास सेठी, चैतन्य चौधरी और पूनम जोशी ने अभिनय किया था।  इस सीरियल को स्टार प्लस पर सितम्बर 2003 से फरवरी 2007 तक दर्शाया गया था।

    साल 2004 में शब्बीर ने स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में ‘सौमिल दीक्षित’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में उन्होंने कुछ समय तक ही अभिनय किया था और फिर उन्हें उसी साल सोनी टीवी के एक सीरियल में देखा गया था। इस सीरियल का नाम ‘क्या हादसा क्या हक़ीक़त’ था, जिसमे उन्होंने ‘अमन’ और ‘अजय’ के किरदारों को दर्शाया था। साल 2005 में शब्बीर ने स्टार प्लस के एक और सीरियल में अभिनय किया था।

    इस सीरियल का नाम ‘काव्यांजलि’ था और इनके किरदार का नाम ‘वंश मल्होत्रा’ था। शब्बीर ने स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के पहले और दूसरे सीजन में एक होस्ट की भूमिका भी निभाई है। उन्होंने 2006 में ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘कसम से’ में ‘संदीप सिकंद’ का किरदार अभिनय किया था। इसी साल उन्होंने स्टार प्लस के टॉप सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में भी अभिनय किया था।

    इस सीरियल में इन्होने ‘ओमी’ के किरदार का अभिनय किया था। शब्बीर ने इस सीरियल में कुछ महीनो तक काम किया था। 2007 में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ को अलविदा कहने के बाद, शब्बीर ने स्टार प्लस के सीरियल ‘कयामत’ में ‘मिलिंद मिश्रा’ का किरदार अभिनय करना शुरू किया था। इस सीरियल को स्टार प्लस पर फरवरी 2007 से मार्च 2009 तक, कुल 411 एपिसोड के साथ दर्शाया गया था।

    2009 में शब्बीर ने पहली बार किसी शो में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। इस शो का नाम ‘धमाल एक्सप्रेस’ था और इसे 9एक्स चैनल पर दर्शाया जाता था। इसके बाद शब्बीर ने शो ‘डांसिंग क्वीन’, ‘मीठी छुरी नंबर 1’ और ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – अब इंडिया तोडेगा’ में होस्ट का काम किया था।

    साल 2010 में शब्बीर ने कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो के विजयता भी बने थे। शब्बीर को क्रिकेट खेलना का बहुत शौक रहा है और इसलिए उन्हें एक क्रिकेट शो ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ के लगातार 4 सीजन, यानी सीजन 1 से लेकर सीजन 4 तक, में खेलते हुए देखा गया है। 2013 में शब्बीर अहलूवालिया ने एक प्रोडूसर के रूप में खुदकी शुरुआत भी कर दी थी।

    उन्होंने लाइफ ओके के सीरियल ‘सावित्री’ में प्रोडूसर का काम किया था। 2014 से लेकर अभी तक शब्बीर को ज़ी टीवी के टॉप सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में देखा जा रहा है। इस सीरियल में इन्होने अपना सबसे अधिक लोकप्रिय किरदार ‘अभिषेक प्रेम महरा’ उर्फ़ ‘अभी’ का किरदार अभिनय किया है। यह सीरियल ज़ी टीवी पर अप्रैल 2014 से लेकर अभी तक, कुल 1,485 एपिसोड के साथ दर्शाया जा चूका है। इस सीरियल में इन्होने एक रॉकस्टार का किरदार अभिनय किया है, जिसके लिए शब्बीर को एक फिट युवा देखना था। खुदको इस किरदार में ढालने के लिए शब्बीर ने लगभग 12 किलो वजह कम किया था।

    शब्बीर अहलूवालिया के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में अपना डेब्यू साल 2007 में ही कर लिया था। शब्बीर का सबसे पहला फिल्म ‘शूटऑउट एट लोखंडवाला’ था, जिसमे उनके किरदार का नाम ‘आर सी’ था। इस फिल्म के मुख्य किरदारों को विवेक ओबरॉय, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, अरबाज़ खान, रोहित रॉय, अमिताभ बच्चन, नेहा धूपीआ और शब्बीर अहलूवालिया ने निभाया था।

    इस फिल्म के बाद शब्बीर को दूसरी बार फिल्म ‘मिशन स्तानबुल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘खलील नज़र’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म जुलाई 2008 में रिलीज़ की गई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को विवेक ओबरॉय और ज़ाहिद खान ने दर्शाया था। शब्बीर ने 2019 में एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘फ़िक्सर’ में भी अभिनय किया था।

    शब्बीर अहलूवालिया द्वारा अभिनय किए गए सीरियल शोज और उनके किरदार

    • 1999, ज़ी टीवी के सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’ में ‘पूरब’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2002, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्युंकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘अनिकेत मेहता’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2002, स्टार प्लस के सीरियल ‘संजीवनी’ में ‘रोहित’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2002, सहारा वन के सीरियल ‘कही तो मिलेंगे’ में ‘शशांक’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2003 – 2007, स्टार प्लस के सीरियल ‘कही तो होगा’ में ‘ऋषि गरेवाल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2004, स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में ‘सौमिल दीक्षित’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2004, सोनी टीवी के सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में ‘अमन’ और ‘जय’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल काव्यांजलि’ में ‘वंश मल्होत्रा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 1’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2006, स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 2’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2006, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में ‘संदीप सिकंद’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2006 – 2007, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘ओमी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2007 – 2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘कयामत’ में ‘मिलिंद मिश्रा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2009, 9एक्स के शो ‘धमाल एक्सप्रेस’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, कलर्स टीवी के शो ‘डांसिंग क्वीन’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘मीठी चूरी नंबर 1’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2010, कलर्स टीवी के शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और विजयता बने थे।
    • 2010, कलर्स टीवी के शो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – अब इंडिया टुडेगा’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2011, शो ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग – सीज़न 1’ के प्लेयर रहे हैं।
    • 2011 – 2012, कलर्स टीवी के सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ में ‘दत्ता भाउ’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, शो ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग – सीज़न 2’ के प्लेयर रहे हैं।
    • 2013, शो ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग – सीज़न 3’ के प्लेयर रहे हैं।
    • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘सावित्री’ में निर्माता की भूमिका निभाई थी।
    • 2014, शो ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग – सीजन 4’ के प्लेयर रहे हैं।
    • 2014 से अभी तक, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में ‘अभिषेक प्रेम मेहरा’ उर्फ़ ‘अभी’ का किरदार अभिनय किया है।

    शब्बीर अहलूवालिया द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2007, हिंदी फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में ‘आरसी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘मिशन इस्तनबुल’ में ‘खलील नज़र’ का किरदार अभिनय किया था।

    शब्बीर अहलूवालिया द्वारा अभिनय किए गए वेब सीरीज

    • 2019, एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘फ़िक्सर’ में भी अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2004, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कही तो होगा’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कही तो होगा’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2006, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में शो ‘नच बलिए’ के लिए ‘बेस्ट एंकर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2008, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़यामत’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट स्टाइलिश एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल (क्रिटिक्स)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – पॉपुलर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड’ में सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल (लोकप्रिय)’ का अवार्ड मिला था।

    शब्बीर अहलूवालिया का निजी जीवन

    शब्बीर अहलूवालिया के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेत्री ‘पंछी बोरा’ को डेट किया था। इन दोनों ने कुछ सालो तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। पंछी से टूटे रिश्ते के बाद शब्बीर ने अभिनेत्री ‘कांची कॉल’ को डेट करना शुरू किया था। कांची और शब्बीर ने 2011 में एक दूसरे से शादी कर ली थी।

    2014 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन दोनों ने ‘अज़ाई’ रखा था। 2016 में ही इनके परिवार में एक और बच्चे ने कदम रखा था। इस बार उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘ईवर्र’ रखा था। शब्बीर के पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और एल पसीनो हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें प्रियंका चोपड़ा पसंद हैं।

    शब्बीर अहलूवालिया अपने 1 दिन के शूट का 50 हज़ार से 75 हज़ार तक चार्ज करते हैं। शब्बीर के फैंस उन्हें कुमकुम भाग्य में अभिनय करते हुए देख कर बहुत खुश हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *