Thu. Dec 19th, 2024
    व्हाट्सप्प

    अपने व्हाट्सएप के मेसेज का बैकअप कैसे लें?

    आपको व्हाट्सएप इसलिए पसंद है क्योंकि इसमे काम करना आसान होता है और यह हमारे लिए मुफ्त भी है। यह एक आसान जरिया भी है अपने दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए। तो यह आपके लिए बहुत जरूरी है की आप अपने मेसेज, फोटो, विडियो आदि का बेकअप रखें।

    एंड्राइड और आईफोन में बैकअप कैसे रखा जाए?

    यदि आप अपने फोन को एंड्राइड से आईफोन में बदलने का सोच रहे हैं और आपको अपने व्हाट्सएप के मेसेज अपने पास चाहिए तो आप लकी नहीं है। जब आप अपना व्हाट्सएप का बेकअप एंड्राइड में लेते हैं तब यह गूगल ड्राइव की मदद से बेकअप का काम करता है। इस कार्य को करने के लिए आईफोन में इन दोनों ही कामों के लिए आईक्लाउड की मदद ली जाती है। अगर आपके पास आयोस गूगल ड्राइव एप है तब भी आप अपने एंड्राइड में व्हाट्सएप को रीस्टोर नहीं कर पाएँगे।

    गूगल ड्राइव में अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे लें?  

    व्हाट्सएप अपने आप ही बेकअप और मेसेज आपके फोन की मेमोरी में रोजाना सेव कर लेता है। हालांकि आपकी सेटिंग्स में से आप अपनी चैट को गूगल ड्राइव पर बेकअप ले सकते हैं। यदि आपको किसी वक़्त गलती से भी व्हाट्सएप अपने फोन से हटाना भी पड़े तो भी आपके सारे मेसेज सुरक्षित रहेंगे। पर हाँ यह जरूर ध्यान रखें की आपका सारा डाटा बेकअप लिया हुआ है तभी इसको अनइन्स्टाल करें।

    गूगल ड्राइव एक बहुत ही प्रभावी तरीका है व्हाट्सएप मेसेज का बेकअप लेने के लिए। इसमें आप बिना किसी परेशानी के अपने एक एंड्राइड फोन से दूसरे एंड्राइड में भी जा सकते हैं। यदि किसी दिन किसी वजह से व्हाट्सएप का एप क्रेश हो भी गया तो उस दिन आपको मजबूरी में अगर व्हाट्सएप अनइन्स्टाल भी करना पड़ता है तो चिंता ना करें क्योंकि आप इसका बेकअप गूगल ड्राइव की मदद से ले सकते है। आइये जानते हैं उसको करने के लिए हमें क्या करना पड़ता है।

    • अपने होम स्क्रीन की मदद से व्हाट्सएप को चलाये।
    • फिर इसमें मेनू को खोलिए जिसमे की तीन बिन्दुओं का आकार होता है।
    • इसके बाद सेटिंग्स में टैप कीजिये।
    • इसके बाद चेट्स को खोलिए।
    • फिर चैट बेकअप पर क्लिक कीजिये।
    • फिर गूगल ड्राइव सेटिंग्स की मदद से यह चुनाव करें की आपको कितने दिन या घंटे में चेट्स का बेकअप लेना है।
    • फिर अकाउंट में क्लिक कीजिये।
    • अकाउंट में क्लिक करने के बाद यह देखिये की आपको किस अकाउंट के लिए बेकअप चाहिए।
    • यह करने के बाद अलाऊ पर क्लिक कीजिये।
    • उसके बाद बेकअप ओवर पर क्लिक कीजिये।
    • इसके बाद इंक्लुड विडियो के विकल्प को भी चुने अगर आपको विडियो का बेकअप लेना है।
    • इसके बाद आपको जब भी खुदसे बेकअप लेना हो तब बेकअप पर क्लिक कर दीजिये।

    जैसे की अब सब चीजों का बेकअप हो गया है तो आप अपने चेट्स आसानी से वापस ले पाएँगे जब भी आप व्हाट्सएप को इन्स्टाल करेंगे। यह जरूरी नहीं है की आप कौनसा उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं सभी उपकरणों में यह काम हो सकता है। जब भी आप गूगल ड्राइव पर बेकअप लेते हैं तभी यह आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में भी बेकअप लेता है। इसका मतलब यह है की यह आपके फोन की इंटरनल मेमोरी के अंदर कुछ जगह घेरता है। यदी आपके फोन में कोई फ़ाइल मैनेजर का एप है तो इसमें आप आसानी से इसकी स्टोरेज को देख सकते हैं।

    गूगल ड्राइव के बैकअप की मदद से व्हाट्सएप चैट को कैसे रीस्टोर करें

    1. व्हाट्सएप को अपने होम स्क्रीन की मदद से चालू करें।
    2. अपने फोन नंबर को वेरिफ़ाई करें।
    3. उसके बाद रीस्टोर पर क्लिक करें।
    4. उसके बाद रीस्टोर होने के बाद नैक्सट पर क्लिक करें।
    5. प्रोफ़ाइल का सेटअप करें जैसे की आपने पहली बार किया था।
    6. उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
    7. इसके बाद आप किसी भी फोन में व्हाट्सएप चेट्स को देख सकते हैं जिसमे भी आपने यह कार्य किया है। यह कार्य करने के लिए बस आपको साइन इन करना पड़ेगा।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *