Fri. Dec 27th, 2024
    west indies vs south africa

    साउथम्प्टन, 10 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच है। उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है। उसे एक में हार और एक में जीत मिली है।

    पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी।

    दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे।

    टीम :

    दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, ब्यूरान हैंडरिक्स, क्रिस मौरिस।

    वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *