नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| भारतीय बाजार में अपने पहले जेड सीरीज डिवाइस के लांच के साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) ने बुधवार को घोषणा की कि यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेटअप होगा।
वीवो इंडिया के निदेशक ब्रांड स्ट्रेटजी निपुर मार्या ने बताया, “ऑल न्यू जेड सीरिज को युवाओं को सशक्त करने को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है, ताकि ‘जेन एक्स’ अपनी गतिशील जरूरतों को पूरा कर सके।”
यह डिवाइस एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से चलता है, इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
अटकलों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन वीवो जेड5एक्स का एक वेरिएंट हो सकता है, जिसे चीन में पिछले महीने लांच किया गया है। इसे कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले के साथ पहला हैंडसेट करार दिया था। चीन में, यह फोन चार मेमोरी वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें 4जीबी प्लस 64 जीबी, 6 जीबी प्लस 64 जीबी, 6 जीबी प्लस 128 जीबी और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट शामिल है।
भारत में इसकी कीमत और सभी वेरिएंट की उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।