Fri. Mar 29th, 2024
    google pixel 3 xl

    सैन फ्रांसिस्को, 12 जून (आईएएनएस)| सर्च इंजन दिग्गज गूगल (Google) को उम्मीद है कि वह अपने पिक्सल सीरीज को दो नई पेशकशों -पिक्सल 4 और 4एक्सएल- के साथ अक्टूबर में अपडेट करेगी, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है।

    अफवाहों के मुताबिक, पिक्सल 4 डिवाइस पिछले हिस्से में एक स्कैवर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ड्युअल रियर कैमरा सेटअप होगा।

    अब तक इस तरह के सेटअप वाला कोई दूसरा स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध नहीं है। फिलहाल बाजार में उपलब्ध सभी पिक्सल मॉडल्स में सिंगल कैमरा सेंसर लगे हैं।

    अटकलों में यह भी बताया गया है कि इसमें या तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या सामने की तरफ 3डी फेस अनलॉक मॉड्युल होगा या दोनों ही होगा।

    फोन के निचले हिस्से में दो एक्सटर्नल स्पीकर्स होंगे, जिनके बीच में यूएसबी-सी पोर्ट लगा होगा।

    इसके अतिरिक्त, यह भी प्रतीत होता है कि पिक्सल डिवाइसेज में पिछले पिक्सल मॉडल्स की तरह कोई फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स नहीं होगा।

    इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा और यह आगामी एंड्रायड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *