भारतीय बॉक्सिंग स्टार मैरीकॉम नें 48 किग्रा में कजाखस्तान की एगेरिम केसेनेएवा को 5-0 से हराकर विश्व महिला मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं, और उसी के साथ मनीषा मौन(58) किग्रा और लवलिना (69) किग्ना ने भी क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
2006 की स्वर्ण पदक विजेता सरिता देवी को इस बार 60 किलो ग्राम वर्ग में आयरलैंड की केली हैरिंगटन से 3-2 से हरा का सामना करना पड़ा।केली ने सरिता को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
सरिता ने हार के बाद कहा कि वह जज के फैसले से नाखुश हैं और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती थी। जीत और हार खेल का एक पहलू हैं लेकिन में हार नहीं मानूंगी। हेरिंग्टन नें जीत के बाद कहा कि सरिता एक खतरनाक खिलाड़ी हैं लेकिन फाइनल राउंड में मुझे काफी मौके मिले जिनका मैनें सही से इस्तमाल किया औऱ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
मनीषा ने अपने प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डीना जोलामान को 5-0 से मात दी। मनीषा की डीना पर यह लगातार दूसरी जीत हैं।
इससे पहले मनीषा ने डीना को दो महीने पहले हुए सिलिसियन टूर्नामेंट में भी हराया था। इसी के साथ लोवलिना और भाग्यवती ने भी अपने किलो ग्राम वर्ग में जीत हासिल करके टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली हैं।