Thu. Apr 18th, 2024
    विराट कोहली

    भारत के कप्तान विराट कोहली नें कुछ दिन पहले बयान देते हुए कहा था कि हम ऑस्ट्रेलियाई किक्रेट टीम के साथ बिना किसी छींटाकशी के क्रिकेट खेलेंगे लेकिन अगर उनकी तरफ से कोई हरकत होती हैं तो फिर उनके मुकाबले टक्कर देने में फिर पीछे भी नहीं हटेंगे।

    इसी बयान का पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस नें फेयरफैक्स मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली छींटाकशी नहीं करेंगे तो वह उनके लिए हैरानी की बीत होगी। पेट कमिंस ने कहा कि हम कप्तान कोहली की छींटाकशी के लिए तैयार हैं।

    उनका कहना हैं कि हम अपने घरेलू मैदानों में एक आक्रमक क्रिकेट खेलने को तैयार हैं और दर्शकों को दोनों टीमों की तरफ से एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। उन्होनें कहा हम विराट और उनकी टीम से वैसा ही बर्ताव करेंगे जैसे हम अन्य टीमों के खिलाफ खेलते हुए आए हैं।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संबंध थोड़े तब खराब हुए थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार भारत में सीरीज खेलने आई थी। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को अंपायर नें जब एलबीडब्लयू आउट दिया था तो कप्तान इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लेते हुए ड्रेसिंग रुम से मदद लेते नजर आए और अंपायर नें उन्हे पकड़ लिया था।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा और अगले महीने 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

    पिछली बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के लिए इस बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का एक सुनहरा मौका हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ इस सीरीज में उनके स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में नहीं हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *