गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक अकाउंट में उन सभी कमेंटेटरों के नाम सामने आए, जो 46-दिवसीय आयोजन के दौरान काम करेंगे और इस टीम में तीन भारतीय भी है।
हर्षा भोगले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर को भी 24 कमेंटेटर की टीम शामिल किया गया है जो आगामी विश्वकप में कमेंट्री करते नजर आएंगे। इसमे ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क और माइकल स्लेटर को पाकिस्तान के वसीम अकरम और रमीज राजा के साथ रखा गया है। श्रीलंका से कुमार संगाकारा, जिम्वाम्बे से पोम्मी म्बंगवा और बांग्लादेश से अथर अली खान को भी शामिल किया गया है।
https://www.instagram.com/p/Bxh3DZmns3F/?utm_source=ig_web_copy_link
इस स्क्वाड में तीन महिला कमेंटेटर भी शामिल कि गई है- जिसमें इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेट ईशा गुहा, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेल जोन्स और इंग्लिश कमेंटेटर अलिसोन मिचेल का नाम भी है। मई 30 से ओवल में मेघा इवेंट की शुरुआत हो जाएगी जहां मेजबान इंग्लैंड चार बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी दक्षिण-अफ्रीका से मुकाबला करेगी। दूसरे मैच में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ साउथेमपट्टन में करेगा।
कमेंट्री स्क्वाड में माइकल होल्डिंग और इयान बिशप जैसे वेस्टइंडीज के कमेंटटर और इंग्लैंड के पूर्व पुरुष क्रिकेटरों जैसे माइकल एथरटन, नासिर हुसैन और इयान वार्ड को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व पूर्व क्रिकेटरों साइमन डोल, इयान स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने किया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और शॉन पोलक भी इस इकाई में मौजूद हैं।
स्टार स्पोर्ट्स भारत में खेलों का प्रसारण करेगा और इसने पुष्टि की है कि यह 24 और 28 मई के बीच सभी 10 वार्म अप गेम्स का प्रसारण करेगा।
Check one two
Check one two
*taps* 🎙️
Is this thing on?Introducing our #CWC19 commentators! pic.twitter.com/BS2Pdwn7cN
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 16, 2019
टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे, जो श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने वाले सातवें कप्तान हैं। भारतीय टीम इससे पहले 1983 और 2011 में विश्वकप पर कब्जा कर चुकी है।