Fri. Nov 15th, 2024
    वीरेंदर सेहवाग

    भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सेहवाग क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिये काफी चर्चा का विषय बने रहते है, चाहे वो किसी साथी खिलाड़ी के साथ मजाक मस्ती हो या किसी गंभीर मुद्दे को लेकर अपनी बेबाक राय रखनी हो।

    ऐसा ही कुछ फिर से कहते हुए वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है। आपको बता दें एक कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने किसी बात का जिक्र करते हुआ कहा कि कप्तान भले ही टीम का निर्णय लेता है, लेकिन कई विषयो में उसका कार्य केवल सुझाव देने का होता है, और शायद यही वजह थी कि विराट कोहली के समर्थन के बावजूद मैं भारतीय टीम का कोच नहीं बन पाया।

    दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बॉलीबाज़ वीरेंदर सेहवाग ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान काफी समय तक विवादों का हिस्सा रही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की प्रकिर्या के चयन को लेकर फिर से एक ब्यान दिया है, उन्होंने साफ़ तौर पर बोलते हुए कहा कि “अगर कोहली की चलती तो मैं आज भारतीय टीम का कोच होता”।

    आपको बता दें अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच पद की चयन प्रकिया में मुख्य भूमिका निभाई थी।

    वीरेंदर सेहवाग का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के आग्रह पर उन्होंने कोच पद हेतु आवेदन दिया था, लेकिन परिणाम कुछ और ही रहा जिससे यह ज़ाहिर होता है कि कप्तान को सभी निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त नहीं होता है कुछ विषयों में उसकी भूमिका सिर्फ सलाहकार सामान होती जिसका कार्य सिर्फ सुझाव देना होता है।