Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय एक जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है और उन्होने हाल ही में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक लगाया था। इस शतक के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के छह टेस्ट शतको की बराबरी की थी। इस साल का आखिरी टेस्ट मैच जो की मेलबर्न में खेला जाएगा उस मैच में विराट कोहली अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करने के करीब है।

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से विदेशी सरजमीं में एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजो में बस 82 रन पिछे है। राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी सरजमी में 1137 रन बनाए थे जो कि अबतक किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा विदेशी सरजमीं पर बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। उसके बाद इस सूचि में मोहिंदर अमरनाथ का नाम आता है उन्होने साल 1983 में 1065 रन बनाए थे। कोहली ने साल 2018 में अबतक विदेशी सरजमीं में खेले गए टेस्ट मैचो में 1056 रन बनाए है और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वह द्रविड़ का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे।

    कोहली ने इस साल की शुरुआत ही एक आक्रमक बल्लेबाज के रुप मे की थी और जनवरी में खेली गई दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में उन्होने 47.67 की औसत से 286 रन बनाए थे। उन्होने अपना यह प्रदर्शन आगे भी जारी रखा और अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचो की टेस्ट सीरीज में उन्होने 58 की औसत से उन्होने 593 रन बनाए।

    उनको हाल ही में चल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नही मिल पाई थी और वह एडिलेड मे खेले गए टेस्ट मैच में पहली इनिंग में 3 तो वही दूसरी इनिंग में 34 रन ही बना पाए। लेकिन विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अपने बल्ले से फिर रन उगलने शुरु किये और 257 गेंदो का सामना करते हुए उन्होने 123 रन की पारी खेली और टीम ने उनके शतक की बदौलत उस इनिंग में 283 रन बनाए थे, लेकिन इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली इनिंग में 326 रन बनाए थे।

    हालांकि, उनकी यह पारी मैच जीतवाने में नाकाम रही क्योकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो ने दूसरी इनिंग में चतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणें और खुद कोहली को ज्यादा देर पिच में नही टिकने दिया। पर्थ टेस्ट मैच मे भारतीय टीम को 146 रनो से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ चार टेस्ट मैचो की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट जो कि मेलबर्न में खेला जाएगा उसमें सबकी आंखे विराट कोहली पर होंगी, क्योकि विराट कोहली को एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने के लिए सिर्फ 82 रनो की जरूरत है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *