बायें हाथ के तेज गेदबाज खिलाड़ी अब तक टीम में जगह बनाते नजर नही आए हैं। जहीर खान, आशिष नहेरा और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियो ने ही बायं हाथ से गेंदबाजी करते हुए ही टीम में एक लंबे समय तक अपना योगदान दिया था।
इनके बाद भारतीय टीम में कई बायं हाथ के गेंदबाजों ने टीम में जगह बनानी चाही जिसमें बरिंदर सरान और जयदेव उनादकट जैसे प्लेयर थे लेकिन वह कुछ मैचो के बाद ही टीम से बाहर कर दिये गए।
लेकिन भारतीय टीम ने कई सालों के बाद खलील अहमद के रुप में बायं हाथ के तेज गेंदबाज को चुना हैं जो कि इस समय मौजूदा सीरीज में टीम के साथ शामिल हैं।
अपनी तेज गेंदबाजी औऱ स्विंग के कारण जाने वाले राजस्थान के इस गेंदबाज ने सितंबर में एशिया कप के दौरान डेब्यू किया था और तब से अबतक उन्होनें टीम के लिए 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
खलील अहमद ने एशिया कप और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों में अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को बहुत प्रभावित किया और दोनों ही विभागों में टीम को जीत दिलवाई।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए खलील अहमद ने कहा कि, हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं बहुत खुश हूं कि, मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनो में टीम के लिए खेलना का मौका मिला।
खलील अहमद ने सितंबर में खेली गई एशिया कप की ट्राफी सबसे पहले उठाई उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 के दोनो प्रारुपों मे भी टाॅफी को कप्तान कोहली और रोहित ने सबसे पहले उनके हाथो में दिया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में ट्राफी उठाने के लिए तैयार हैं।
खलील अहमद ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया को सभी प्रारुपों में हराने में सफल होगें और मेैं चौथी बार ट्राफी उठाने को तैयार हूं। खलील अहमद ने एशिया कप में अपना डेब्यू हांगकांग के खिलाफ किया था जिसमें उन्होनें 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उसके बाद उनको टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना का मौका मिला।
खलील अहमद ने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले गए 4 वनडे मैचों में 7 विकेट लिए जिसमें उन्होनें प्रति ओवर 5.34 की औसत से रन खाए और वही वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3 विकेट चटकाए।
खलील अहमद ने अपने इतने छोटे वक्त में तीन कप्तानों की कप्तानी में मैच खेले हैं जिसमें रोहित शर्मा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान कोहली शामिल हैं।
जब खलील अहमद से रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि रोहित शर्मा एक बहतरीन कप्तान हैं और मुझे उनका कप्तानी में खेलने में बहुत मज़ा आया।