Sat. Nov 23rd, 2024
    विराट कोहली

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही है और सीरीज की तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसम्बर से खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगी क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस साल का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।

    कोहली ने इस साल अपने बल्ले से वनडे और टेस्ट मैच दोनो ही प्रारूपो में 1000 से ऊपर रन बनाए है। अगर उनके इस साल के टेस्ट मैचो के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होने साल के शुरुआत में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन  टेस्ट मैचो की सीरीज में 286 रन बनाए थे, उसके बाद इंग्लैंड में भी उनके रनो की भूख कम नही हुई और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचो की सीरीज में कोहली नें 593 रन बनाए थे। और अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में भी विराट के बल्ले से एक बहतरीन शतक निकला था जिसकी बदौलत वह दुनिया दूसरे नंबर में सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। सब कुछ मिलाकर विराट कोहली के लिए यह साल एक बहतरीन तरीके से गुजरा है।

    10 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने नाम कर सकते है-

    विराट कोहली प्रारूप भर में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी से केवल 181 रन दूर हैं। अभी तक उन्होने साल 2018 में 2653 रन बनाए है जो कि रिकि पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 180 रन दूर है। रिकि पॉन्टिंग ने साल 2005 में 2833 रन बनाए थे।

    अगर विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक जड़ देते है तो वह सचिन तेंदुलकर के एक साल में विदेशी सरजमीं पर 12 शतक लगाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे-  तेंदुलकर द्वारा साल 1998 में यह रिकॉर्ड बनाया गया था।

    विराट कोहली अगर मेलबर्न में शतक जड़ते है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुनिल गावस्कर के आठ शतको की बराबरी कर लेंगे- जो कि किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 शतक तेंदुलकर के नाम है।

    कोहली पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से सिर्फ 82 रन पिछे है, अगर वह 82 रन बना लेते है तो वह द्रविड़ के विदेशी सरजमीं में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली ने अभी तक इस साल विदेशी सरजमीं में 1065 रन बनाए है। वही द्रविड़ ने अपने नाम 2002 में 1137 रन बनाए थे।

    कोहली को एमसीजी की दो पारियो में 156 रन बनाने है अगर वह ऐसा कर पाते है तो वह दक्षिण-अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ के 1212 रन जो उन्होने साल 2008 में कप्तान के रुप में विदेशी सरजमीं में बनाए थे उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसी के साथ विराट कोहली कप्तान के रूप में ही नही बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी पूरे विश्व में एक साल में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाऐंगे। ग्रेम स्मिथ के 1212 रन किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अपने घर से दूर सबसे ज्यादा रन है।

    कोहली वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स की सबसे ज्यादा टेस्ट शतकीय सूची में बराबरी करेंगे, अगर वह एमसीजी में शतक बना सकते हैं। इससे वह ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त 12 वें स्थान पर आ जाएंगे जो सचिन तेंदुलकर द्वारा सबसे ऊपर है।

    अगर विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगा सकते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया में उनका 5 वां स्थान होगा और इसके परिणामस्वरूप, वह ऑस्ट्रेलिया में एक कप्तान के दौरे द्वारा चार टेस्ट शतकों के क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

    विराट कोहली अगर 123 रन बना लेते है तो वह कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में दूसरे स्थान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे। अभी तक उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 626 रन बनाए है, कोहली अभी क्लाइव लॉयड (1301), ग्रीम स्मिथ (748) और आर्ची मैकलारेन (709) से पीछे हैं।

    एशिया के बाहर कोहली के लिए एक और टेस्ट जीत उन्हें संयुक्त रूप से सबसे सफल भारतीय कप्तान बना देगी। कोहली ने वर्तमान में एशिया के बाहर भारत को 5 जीत दर्ज करवायी है- केवल सौरव गांगुली (6 के साथ) ने इसे अधिक बार किया है।

    अगर विराट कोहली एक और शतक बना लेते है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाऐंगे। कोहली के नाम अभी 63 शतक है और वह कुमार संगाकारा की बराबरी पर है। उनसे आगे (71) शतको के साथ रिकि पॉन्टिंग और (100) शतको के साथ सचिन तेंदुलकर  है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *