Sat. May 18th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सोमवार को अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एक दिवसीय सीरीज के लिए 16 सदस्ययी टीम का ऐलान किया है।

    भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो एशिया कप के बाद इंजरी से जूझ रहे थे उनकी वनडे और टी-20 टीमो में वापसी हुई है। उन्होने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच सितंबर में एशिया कप के दौरान खेला था। लेकिन पहले मैच के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

    वही ऋषभ पंत को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तीन विकेटकीपर चुने है जिसमें धोनी, कार्तिक और पंत शामिल है।

    धोनी को इस दौरान, टी-20 सीरीज में जगह मिल गई है, उनको इससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम में नही चुना गया था।

    बाकी टीम वही है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सिमित-ओवरो के मैच में थी, जो अक्टूबर-नवंबर में खेली गई थी।

    विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे तो वही रोहित शर्मो टीम में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। वही दिनेश कार्तिक को टीम में जगह एकदिवसीय और टी-20 सीरीज दोनो में दी गई है, जबकि अंबती रायडु को सिर्फ वनडे टीम के लिए चुना गया है। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को भी टी-20 टीम में जगह दी गई है।

    भारतीय टीम को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी में, दूसरा 15 जनवरी एडिलेड में और तीसरा 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।

    उसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में 5 वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है- जनवरी 23, 26, 28, 31 और फरवरी 3 को एकदिवसीय मैच खेले जाऐंगे तो वही उसके बाद तीन टी-20 मैचो की सीरीज के मैच फरवरी 6, 8 और 10 को खेले जाएंगे।

    यह भारत की विश्व कप की तैयारियों का अंतिम चरण होगा। 2018 में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और एशिया कप के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती। हालांकि, वे इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला हार गए।

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए यह देखना काफी उत्सुक होगा की उनका मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज किस प्रकार प्रदर्शन करते है। इससे पहले साल 2018 में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बहुत रन बनाए थे। धवन, रोहित और कोहली अभूतपूर्व फॉर्म में है तो वही मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज चिंता का विषय बने हुए है।

    धोनी जिन्हे सिमित ओवरो का एक महान मैच विजेता माना जाता है वह अपने पिछले 20 एकदिवसीय मैचो में केवल 275 रन ही बना पाए है और उसमें एक भी अर्धशतक शामिल है।

    इस दौरान पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलकर घर वापस लौट जाएंगे क्योंकि पंत को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए में चुना गया है।

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम: विराट  कोहली (कप्तान), रोहित (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी 20 सीरीज़ के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, खलील अहमद।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *