Mon. Dec 23rd, 2024
    हरभजन सिंह

    भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे दिगज्ज फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली के विषय में बोलते हुए कहा कि “लगता है मैने पहले विराट की काबिलियत को ठीक से पहचाना नहीं था क्यूंकि जिस तरह वो टेस्ट मैच में खेल रहे है उस हिसाब से वह 20 हज़ार रन भी बना सकते है”। दरअसल, अपने 2010 में दिए एक बयान का जिक्र करते हुए तथा उसमे बदलाव करते हुए हरभजन ने कहा कि “मैने विराट के लिए शायद कम रन सोच लिए थे, पर जिस तरह उनका प्रदर्शन रहा है लगता नहीं है कि उनके लिए अब कुछ भी मुश्किल है”।

    आपको बता दें हाल ही में विश्व क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से जाने वाले हरभजन सिंह ने एक नीजि चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि “विराट एक शानदार खिलाड़ी है और उतने ही बेहतरीन कप्तान है” उन्होंने आगे कहा कि विराट में बहुत अनुशासन है, अगर इसी तरह उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाये रखा तो विराट कोहली बतौर बल्लेबाज़ हर कीर्तिमान अपने नाम कर सकते है।

    जाहिर है हाल ही में हुई भारत और श्रीलंका के मध्य टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 5 पारियों में 152 की बेहतरीन औसत से 610 रन बनाए है, और इसके लिए उन्हें “मैन ऑफ़ दी सीरीज” भी चुना गया।