Wed. Jan 15th, 2025
    विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह

    विश्वकप के मैचो में प्रवेश करने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की नवीनतम वनडे रैकिंग में अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है।

    वही आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 125 अंको के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद 4 अंको से पीछे भारत दूसरे स्थान पर है।

    आईसीसी बल्लेबाजो की वनडे रैंकिंग में कोहली ने शीर्ष स्थान पर बरकार रहने के लिए अपनी टीम के साथी रोहित शर्मा से 51 अंको की बढ़त बना रखी है। आईसीसी की नवीनतम वनडे रैकिंग पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचो की समाप्ति के बाद जारी की है।

    शीर्ष 10 बल्लेबाजो में हर टीम से दो खिलाड़ी है- न्यूजीलैंड (रॉस टेलर नंबर- 3 और मार्टिन गुप्टिल नंबर-10), दक्षिण-अफीका (क्विंटन डी कॉक नंबर-5 और फॉफ डू प्लेसिस नंबर-6), पाकिस्तान (बाबर आजम नंबर-7 और फखर जमान नंबर -9)। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम से एक-एक खिलाड़ी शीर्ष-10 खिलाड़ियो में है। शाई होप नंबर-4 और जो रूट नंबर-8 पर काबिज है।

    होप ने ऑयरलैंड में आयोजित हुई ट्राई-सीरीज में 470 रन बनाए थे, जो की अन्य बल्लेबाजो से 200 रन ज्यादा थे। इस प्रकार उन्होने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग नंबर चार हासिल की है।

    आयरलैंड की टीम से पॉल स्टर्लिंग जिन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी वह पांच पायदानो की छलांग लागकर 25 वें स्थान पर आ गए है। वही सौम्य सरकार जिन्होने फाइनल में बांग्लादेश के लिए 41 गेंदो में 66 रन की तेज पारी खेली थी। उन्होने 10 पायदान का फायदा हुआ है और वह 28वें स्थान पर है।

    आईसीसी गेंदबाजो की वनडे रैंकिंग में बुमराह के साथ हमवतन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शीर्ष 10 गेंदबाजो में शामिल है। कुलदीप यादव (सातवें) और युजवेंद्र चहल (आठवे स्थान) पर है। दक्षिण-अफ्रीका की टीम से कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर (पांचवे) और (चौथे) स्थान पर है।

    न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (दूसरे), अफगानिस्तान के राशिद खान (तीसरे), ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस (छठे), क्रिस वोक्स (नौवें) और मुजीब उर रहमान (दसवें) स्थान पर है।

    आईसीसी आलराउंडर की वनडे रैंकिंग में शाकिब-अल हसन शीर्ष पर है और उनके पीछे दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम के राशिद खान है। आलराउंडर रैंकिंग में भारतीय टीम से शीर्ष 20 खिलाड़ियो में कोई खिलाड़ी नही है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *