Fri. Mar 29th, 2024
    केएल राहुल

    कार्डिफ में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच 95 रनो से जीतने के बाद विराट कोहली ने इशारा किया है कि केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने नंबर चार की पहेली सुलझा दी है। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंदो में 108 रन की पारी खेली और एमएस धोनी के साथ मिलकर 164 रन की साझेदारी की और टीम को 359/7 के विशाल स्कोर तक लेकर गए।

    कोहली ने मैच के बाद कहा, ” आज के मैच में सबसे सकारात्मक चीज जो आई है वह नंबर चार पर खेलते हुए केएल राहुल की बल्लेबाजी है, हर कोई उनकी भूमिका के बारे में जानते है। यह उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह रन बनाए और वह ऐसे खिलाड़ी है।”

    कोहली ने एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के योगदान की भी सराहना की। पूर्व भारतीय कप्तान ने कल 78 गेंदो में 113 और पांड्या ने 11 गेंदो में 21 रन की पारी खेली थी।

    उन्होने कहा, ” एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या भी आज शानदार रहे।”

    गेंदबाजी इकाई की बात करते हुए, कोहली ने कहा, ” हमें उनके बल्लेबाजो से चुनौती मिली है लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे स्पिनरो को भी विकेट मिले है। बुमराह ने हमें पहली सफलता दिलाई और चहल और कुलदीप ने मिलकर 6 विकेट चटकाए।”

    कप्तान ने आगे कहा, ” हमें दो मैचो में दो अच्छी चुनौतिया मिली है पहले बल्लेबाजी करते हुए। शिखर और रोहित गुणवत्ता वाले खिलाड़ी, वह आईसीसी इवेंट के स्टार खिलाड़ी रहे है। मैं समझता हूं कि अगर लड़के इस प्रारूप में सही नहीं जाते हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि हम इन दो खेलों अब बाहर आ गए है। आखिरी के 15 ओवर फिल्ड मैं चुनौतीपूर्ण होते है, खासकर जब गेम रोमांचक नही होता है। लेकिन अगर जब एक बार टूर्नामेंट शुरु हो जाता है यह चीजे सामने नही आने वाली है, क्योंकि आप विश्वकप जैसे टूर्नामेंट से रोमांचक मैचो की उम्मीद करते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *