Mon. Jan 13th, 2025
    विराट कोहली

    पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 59 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की। कोहली ने मुकाबले में शतकीय पारी खेली जबकि अय्यर ने 71 रन बनाए। भारत ने कोहली के 120 रनों की बदौलत पहली पारी में कुल 279 रन बनाए थे।

    मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम को मेरे शतक की जरूरत थी और ऐसे में शतकीय पारी खेलकर बेहतरीन महसूस होता है। शिखर और रोहित रन नहीं बना पाए, शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से कोई एक हमेशा बड़े रन बनाता है। एक सीनियर को आगे आना था और आज मुझे आगे आने का मौका मिला।”

    कोहली ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अय्यर में बहुत आत्मविश्ववास है और उनका रवैया भी सही है। उन्होंने लय में बल्लेबाजी की और मेरे ऊपर से दबाव हटाया। मेरे पवेलियन लौटने के बाद भी उन्होंने रन बनाए।”

    दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *