भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले जिन्होने अचानक पिछले साल भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, उनके और विराट कोहली के बीच जो विवाद हुआ था उसमे बुधवार को सीओए सदस्य डायना इडुल्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुंबले को टीम के कोच से हटाने मे विराट कोहली ने बीसीसीआई के राहुल जोहरी को लगातार मैसेज किये थे।
भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने जून 2017 मे कोच के पद से इस्तीफा इसलिए दिया क्योकि उन्होने कहा थी कि उनका भारतीय टीम के कप्तान के साथ अच्छे संबंध नही है।
लेकिन एएफपी द्वारा देखे गए एक लीक ईमेल में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोर्ड प्रशासक विनोद राय को लिखा कि कोहली “अक्सर सीईओ को एसएमएस भेजते हैं जिस पर आपने अभिनय किया था और कोच में बदलाव आया था।”
“विराट कोहली कुंबले विवाद पर डायना इडुल्जी ने कहा कि कुंबले अपने फैसले के लिए मिशाल थे लेकिन उनको टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और उनको एक खलनायक के रुप मे टीम के कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा।”
“कुंबले जी के इस फैसले के लिए मैं उनकी इज्जत करती हूं, उस वक्त भी नियम तोड़े गए थे और मेने तब भी आपत्तिया जताई थी।”
कुंबले जब टीम के कोच थे तब उस वक्त भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग पर नंबर एक पर भी रही थी और लगातार पांच टेस्ट सीरीज भी जीती थी।
लेकिन कुंबले ने टीम की तरफ से एक साल कोच के पद पर रहकर जून 2017 मे खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस्तीफा दे दिया था, क्याोकि भारतीय टीम के कोच विराट कोहली ने कहा था कि उनको कुंबले की ट्रैनिंग की तकनीक समझ नही आती।
कुंबले के कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री को टीम के कोच के पद के लिए चुना गया था क्योकि शास्त्री 2014-16 के बीच टीम के निदेशक रहे थे और उनके कोहली के साथ बहुत अच्छे संबंध थे।
कोहली जो की अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, उन्होने अभी तक लीक मेल पर सार्वजनिक रुप से टिप्पणी नही दी।