आए दिन होने वाले एटीएम फ्रॉड से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए बैंके लगातार कोशिश करती रहती हैं, इसी क्रम में एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से एकदिन में हो सकने वाली निकासी के लिए प्रतिदिन की सीमा को घटा कर 40,000 रुपये से 20,000 रुपये कर दिया था।
इसी के साथ आईये जानते हैं कि विभिन्न बैंकों ने प्रतिदिन एटीएम से नकदी निकासी की सीमा क्या रखी है?
ICICI बैंक –
ICICI बैंक के नियमों के अनुसार ग्राहक एक दिन में 1 लाख रुपये तक की राशि अपने खाते से एटीएम के द्वारा निकाल सकता है। अगर ग्राहक के पास वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड है तो ग्राहक एटीएम के द्वारा ही 1 लाख 50 हज़ार रुपये की नकदी निकाल सकता है।
एक्सिस बैंक –
इस बैंक में आम ग्राहकों के लिए एटीएम नकदी निकासी सीमा 40 हज़ार रुपये है, लेकिन बैंक के टाईटेनियम प्राइम प्लस और सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड के जरिये 50 हज़ार रुपये तक की नकदी एटीएम के द्वारा निकाली जा सकती है।
एचडीएफ़सी बैंक-
इस बैंक के एटीएम से आप प्लैटिनम चिप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1 लाख रुपये की नकदी निकाल सकते हैं।
पीएनबी –
पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए रुपे कार्ड पर 50 हजार रुपये की नकदी निकासी की सुविधा देता है, वहीं क्लासिक रुपे व मास्टर डेबिट कार्ड के साथ यही लिमिट घाट कर 25 हज़ार रुपये प्रति दिन हो जाती है।