पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि “बुधवार सुबह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया था। हमने उन पर जवाबी कार्रवाई की और उन्हें खदेड़ दिया था। इसमें उनका एफ-16 विमान ध्वस्त किया गया था। अफ़सोस कि हमारा मिग 21 क्रैश हो गया था।”
भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और इस घुसपैठ की निंदा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे।
इमरान खान का अमन का सन्देश
इससे पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि “बुधवार को एलओसी के पार स्ट्राइक का मकसद भारत को यह बताना था कि, अगर वे यहां आ सकते हैं तो हम वहां जा सकते हैं।” इमरान खान ने दावा किया कि भारत के सीमा पार किये दो एमआईजी 21 विमानों को मार गिराया है।
उन्होंने कहा कि “हमने पुलवामा के हमले के बाद भारत को शान्ति का प्रस्ताव दिया था। मैं पीड़ित परिवारों के दर्द को समझ सकता हूँ। मैंने अस्पतालों में दौरा किया था और हिंसा से प्रभावित जनता के दर्द को देखा था। हमने भारत को शान्ति का दिया गया था। हम सहयोग करना चाहते हैं और हम इसके लिए तैयार हैं। मैंने भारत को आक्रमक रवैया न अपनाने का बाबत आगाह किया था।
कश्मीर आतंकी हमले का बदला
कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान की सरजमीं पर आसरा लिए जैश ए मोहम्मद ने ली थी।
रिपोर्टों के अनुसार, हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था, जिसने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। काफिले में 70 से अधिक वाहन और 2,500 से अधिक कर्मी थे। हमला तीन साल में सबसे बड़ा हमला है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।