Thu. Apr 25th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प और माइकल कोहेन

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने कांग्रेस के समक्ष झूठ कहने के लिए माफी की मांग की है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की कई जानकारियों का भी खुलासा किया है, जिससे ट्रंप के लिए मुश्किले पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प को विकीलीक्स की रिपोर्ट के बाबत पूर्व ही मालूम था।

    वह धोखेबाज़ व झूठे हैं

    कोहेन ने कहा कि डेमोक्रेटिव नेशनल कमिटी से चोरी ईमेल के प्रकाशित होने के बाबत उन्हे जानकारी थी। उन्होने डोनाल्ड ट्रंप को धोखेबाज और झूठा कहा था। माइकल कोहेन ने कहा कि उनका स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंध थे और इसके लिए उन्होंने रकम भी चुकता की थी।

    उन्होंनो कहा कि राष्ट्रपाति ने रुस के साथ कारोबारी संबंध के लिए झूठ बोलने को नहीं कहा था लेकिन इसके लिए उकसाया जरुर था। सूत्रों के अनुसार वह ट्रंप के खिलाफ गवाही भी देंगे।

    माइकल कोहेन ने अदालत में शुल्क हेराफेरी, वित्तीय संस्थानों पर गलत बयान, गैर कानूनी प्रचार में योगदान और कांग्रेस में झूठी बयानबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया था। बावजूद इसके न्यायाधीश ने कोहेन को केवल तीन वर्षों की सज़ा तय की थी।

    साल 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान माइकल कोहेन ने दो महिलाओं को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। उन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के उनके साथ प्रेम सम्बन्ध थे, जिससे सार्वजनिक होने से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प घबरा गए थे।

    पूर्व वकील का आरोप

    माइकल कोहेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने महिलाओं को रिश्वत दी क्योंकि उन्हें डर था कि दो महिलायें चुनाव को प्रभावित कर सकती है। स्टॉर्मी डेनियल और करेन मकडौहाल को कीमत अदा करने के बाबर पूव निजी सलाहकार ने कहा कि हां, यह बिलकुल गलत था। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को ‘कानून न तोड़ने’ बयान पर चुनौती दी।

    उन्होंने कहा कि इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा कि मैंने ट्रम्प को बगैर पूछे कानून तोड़ा था। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प का स्टाफ बिना उनके अनुमति के कोई कार्य नहीं करता है। माइकल कोहेन ने कहा कि राष्ट्रपति ने ही मुझे उन महिलाओं को कीमत चुकाने के निर्देश दिए और उन्होंने ही मुझे इस मसले में शामिल होने के निर्देश दिए थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प की सफाई

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने अपने पूर्व कानूनी सलाहकार को कानून तोड़ने को नहीं कहा था और न ही उनके अपराधों से मेरा कोई नाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि कोहेन ने जिन अपराधों को स्वीकार है उनसे मेरा कोई नाता नहीं है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व निजी सलाहकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह “मुझ पर कीचड़ उछालना चाहते थे, ताकि अदालत में अपनी सजा को कम करवा सके।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *