Thu. Dec 19th, 2024
    पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला

    गुजरात विधानसभा चुनाव का घमासान अब रोमांचक हो चला है। इस चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती है, सही उम्मीदवार को जनता के सामने लाने की। एक एक उमीदवार पार्टी की जीत और हार का कारण हो सकता है। यह बात सभी पार्टियां जानती है, इसलिए उम्मीदवारों को चयनित करने में कोई भी पार्टी जल्दबाजी नहीं दिखा रही।

    सबकुछ बड़े ही सोच समझकर पूरी तैयारी के साथ किया जा रहा है। अब सही समय को देखकर अब कांग्रेस के पूर्व नेता वाघेला ने अपनी चाल चल दी है, उन्होने आल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के बैनर तले 74 उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है। पार्टी का चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान है।

    वाघेला ने 74 उम्मीदवार तो चुनाव में उतारे है, लेकिन अभी तक विजय रुपाणी, जीतू वाघणी, शक्ति सिंह गोहिल तथा परेश धनाणी के खिलाफ उम्मीदवारों को खड़ा करके चुनावी लड़ाई का बिगुल नहीं फूंका है। वाघेला ने अपने बयान में कहा है कि उन्होने अपने उम्मीदवारों का चयन प्रतिभा और उनके कामों को देखते हुए किया है।

    इस चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लेनदेन नहीं हुई है। अपने बयान में उन्होने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने के लिए वह साफ़ सुथरी राजनीति का सहारा लेंगे तथा बिना किसी पैसे की मदद से यह चुनाव लड़ेंगे।

    बीजेपी और कांग्रेस में मचे टिकट के लिए कोहराम पर चुटकी लेते हुए वाघेला ने कहा कि हमारी पार्टी सबको बराबर का मौका देती है तथा किसी में कोई भेदभाव नहीं करती।

    वाघेला ने यह भी कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों में मारामारी हो रहीं है वह चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में लोग टिकट पाने के लिए छल और कपट का सहारा ले रहें हैं, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।