Sat. Apr 27th, 2024
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन

    कहते है जब कोई साथ नहीं देता तो पत्नी साथ देती है, शायद यही कारण है कि पत्नी को हमसफ़र या जीवनसाथी भी कहा जाता है। यानी एक ऐसी साथी जो जीवन भर साथ निभाए। पत्नी धर्म क्या होता है, यह कोई जसोदा जी से सीखे। उन्होंने मोदी का समर्थन तब किया जब उन्हे सबसे ज्यादा अपनी पत्नी के समर्थन की आवश्यकता थी।

    जसोदा ने मोदी का पक्ष लेते हुए कहा है कि एक प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे है, इसलिए वह भगवान से प्रार्थना करती है कि मोदी को और तरक्की मिले और वह खूब आगे जाए। जसोदा ने यह भी कहा कि मोदी आने वाले समय में राष्ट्रपति बन जाए।

    गौरतलब है कि जसोदा का बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी के कई नेता बगावती तेवर अपनाए हुए है। शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर बीजेपी की मुख्य समर्थक पार्टी शिव सेना, इस समय प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है, तो वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण कई नेता पार्टी और मोदी के खिलाफ हो गए है।

    चारों तरफ से हो रहे हमलों के बीच जब कहीं अपने घर से प्यार मिलता है तो इंसान को एक अलग खुशी और आत्मविश्वास का अनुभव होता है, शायद यही कारण है कि जसोदा के इस बयान के बाद बीजेपी में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है।

    जसोदा का यह बयान गुजरात और यूपी दोनों ही जगह बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा तो वहीं इस बयान के बाद कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दलों के अरमानो पर फिलहाल पानी फिर गया है। दरअसल विपक्ष इस तैयारी में कब से थी कि कब यसोदा कुछ मोदी के विपरीत बोले और उसका राजनीतिक फायदा उठाया जाए।

    बता दे कि यसोदा ने यह बयान गुरुवार को मध्यप्रदेश में स्थित भिंड के मेहगांव में राठौर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दिया था। वह यहां दांपत्य सूत्र में बंधने वाले 25 जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए अपने भाई के साथ पहुंची थीं।