Wed. Jan 22nd, 2025
    साइना नेहवाल, पी वी सिंधु

    ग्लास्गो, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ये साल दोहरी ख़ुशी देने वाला साबित हो सकता है| अपने शानदार परफॉरमेंस से साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने इस विश्व खिताब के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है |

    वही दुसरी तरफ मेंन सिंगल्स में श्रीकांत किदाम्बी की हार के बाद भारत की दावेदारी खत्म हो गयी है|

    सिंधु ने लाजवाब परफॉर्म करते हुए पांचवी सीड की चीन की सून यु को 21-14 और  21-9 से हराया | सिंधु ने ये मैच एकतरफा अंदाज़ में अपने नाम कर लिए और अब उनका अगला मुकाबला  नौवीं सीड चीन की चेन यूफेई से होगा।

    बारहवीं सीड की साइना नेहवाल ने क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मूर को कड़े मुकाबले में 21-19, 18-21, 21-15 से मात दी।

    अब सेमी फाइनल में नेहवाल का मुकाबला सातवीं सीड की जापान की नोजोमीन कोकोहारा से होगा, जिन्होंने बीते दो बार की चैम्पियन स्पेन की कोरोलिना मारिन को 21-18, 14-21, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है |

    श्रीकांत की हार के बाद मेंस सिंगल्स में भारत की दावेदारी समाप्त हो चुकी हैं |आठवीं सीड श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सोन वान हो ने हराया। टॉप सीड सोन वान ने श्रीकांत को 21-14, 21-18 से हराया।

    आपको बता दे की इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच आस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन की टक्कर में श्रीकांत ने जीत हासिल की थी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इन दोनों हारों का बदला ले लिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।