Sun. Sep 8th, 2024
    चंदा कोचर आईसीआईसीआई

    वीडियोकॉन लोन मामले में आईसीआईसीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपों में घिरी चंदा कोचर को अब आईसीआईसीआई बैंक का ही सहारा मिल गया है।

    आईसीआईसीआई बैंक ने सेबी को बयान देते हुए बताया है कि बैंक की आचरण नीति के अनुसार बैंक ऐसे किसी भी निवेश या लेन-देन को लेकर जानकारी नहीं माँगती है जिस संस्था के मुखिया के पति या पत्नी बैंक में ही कार्यरत हों।

    वहीं सेबी के से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर के ऊपर लगे सभी आरोपों का भी खंडन किया है।

    मालूम हो कि वीडियोकॉन लोन मामले में चन्दा कोचर पर अपने पति दीपक कोचर कि हिस्सेदारी वाली वीडियोकॉन को 3,250 करोड़ का लोन बिना शर्त देने का आरोप है। अभी इस लोन का 86 फीसदी हिस्से का भुगतान बाकी है।

    कुछ दिन पहले ही चंदा कोचर ने अपने ऊपर चल रही जांच के चलते आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद आरबीआई से मंजूरी लेते हुए बैंक के बोर्ड ने संदीप बक्शी को बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *