Thu. Dec 19th, 2024
    लोगों ने कहा इवीएम मशीन खराब है तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    इवीएम का मामला एक बार फिर मीडिया में सुनाई देने लगा है। इस बार यह मामला यूपी के कानपुर के वार्ड 63 विंदेश्वरी इंटर कालेज राजीव नगर में सुनाई दे रहा है। यहां पर लोगो ने इवीएम मशीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बटन कोई भी दबाओ, लेकिन मत एक ही पार्टी को जाता है।

    जब मामला जोर पकड़ने लगा तो लोगो ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया को एक घंटे के लिए रोक दिया गया। हालात को हाथ से निकलता देख वहां एसओ नौबस्ता मनोज रघुवंशी फोर्स के साथ स्वयं आए। उन्होने लोगो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी बात पर कायम रहे। इस मामले में पुलिस का रोल वही रहा जो अक्सर होता है।

    नारेबाजी को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। हालात यह हो गए कि प्रशासनिक अफसरों को बीच में हस्तछेप करना पड़ा। उनके वहां पहुँचने तथा पीठासीन अधिकारी से पूछताछ के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और अधिकारी इवीएम के मुद्दे पर अनजान बने हुए है, साथ ही उन्होने यह भी आरोप लगाया कि मशीन में बड़ी गड़बड़िया है।

    कुछ देर के हंगामे के बाद हालांकि हालात सामान्य हो गए और मतदान प्रक्रियां को पुनः शुरू कर दिया गया। मशीन में कुछ गड़बड़ी थी या नहीं थी यह बात अलग है लेकिन लोकतंत्र में मतदाता पर लाठीचार्ज पुलिस के तानाशाही रूप को उजागर करता है।