Sun. May 5th, 2024
    हार्दिक पटेल

    अक्सर ऐसा लगता है कि कुछ गाने शायद भारतीय राजनीति के लिए ही बने है, जैसे एक गाना है कि तुमने पुकारा और हम चले आए, ऐसा ही कुछ आज कल हमें गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल रहा है। एक नेता द्वारा किसी पर बयान देना, आरोप लगाना, कटाक्ष करना और उसके जवाब में तुरंत दूसरी ओर से जवाबी हमला होना इसी बात को सिद्ध करता है।

    आपको बता दें हाल हीं में पाटीदार समुदाय के नेता और कर्ताधर्ता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से हाथ मिलाते हुए भाजपा को आड़े हाथो लिया और बोलते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी, जिसका जवाब देते हुए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कांग्रेस और हार्दिक को लताड़ा और जान को दोनों से सतर्क रहने को कहा।

    दरअसल हाल हीं में पटेल समुदाय प्रमुख हार्दिक पटेल ने भाजपा के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि “पाटीदार समाज के भले और गुजरात हित के लिए हमारी कुछ मांगे है, और मुझे खुशी है कि कांग्रेस हमारे साथ है, कांग्रेस शासन में आते ही पाटीदार समाज के आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी”। हार्दिक ने कहा कि “बीजेपी की नीयत में खोट है, बीजेपी के खिलाफ लड़ना जरूरी है”।

    इस पर जवाबी हमला करते हुए भाजपा नेता और गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा है कि हार्दिक पटेल कांग्रेस से सौदेबाजी करने में जुटे हुए हैं, और अब गुजरात के लोगों के सामने उनका असली चेहरा आ चुका है, हार्दिक अपने निजी लाभ के लिए जातियों में लड़ाई कराना चाहते हैं”।

    उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “गुजरात के लोग हार्दिक पटेल और कांग्रेस के तर्क से सतर्क रहें, ये बात हार्दिक को भी पता हैं कि संविधान के अनुसार 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता है”।