Tue. Jan 21st, 2025

    लिवरपूल, 19 जुलाई (आईएएनएस)| पिछले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाले इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन का कहना है कि वह अधिक ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनान चाहते हैं।

    लिवरपूल की टीम फिलहाल, प्री-सीजन टूर के तहत अमेरिका का दौरा कर रही है जहां उसका सामना शुक्रवार को जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के खिलाफ होगा।

    बीबीसी ने हेंडरसन के हवाले से बताया, “खिताब जीतकर हमने सफलता का स्वाद चखा और अब हम अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं।”

    हेंडरसन ने कहा, “हमने यह दर्शाया कि हम मेजर ट्रॉफी जीत सकते हैं और अब हम लगातार ट्रॉफी जीतकर इस टीम एंव क्लब के लिए इतिहास बनान चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं।”

    नए सीजन की शुरुआत से पहले लिवरपूल का सामना कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी से होगा। यह मैच चार अगस्त को खेला जाएगा।

    हेंडरसन ने कहा, “हम पिछले कुछ वर्षो में यह दर्शाया है कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं। हम इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *