बुधवार को खेले गए मैच में बार्सिलोना का मुकाबला पीएसबी एंधोवें से था, जिसमें बार्सिलोना ने 2-1 से जीत हासिल की। इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी और जेरार्ड पिक्यू ने अपनी टीम के लिए गोल किए। बार्सिलोना नें 3 नवंबर के बाद ला लीगा की पहली जीत अपने नाम की।
कप्तान लुयूक डी जोंग ने मार्क वोमेन की टीम के लिए जाल बिछाया जो डच लीग में शीर्ष स्थान पर थे, और वह डच लीग में एक भी मैच नही हारे थे, लेकिन वह बार्सिलोना को हराने में फिर भी कामयाब नहीं हुए।
होम साइड के लिए पहले हाफ में बढ़त बनाने का अच्छा मौका था, लेकिन लुयूक डी जोंग ने क्रासबार पर बॉल मार दी, और डिफेंडर डेनजल डमफ्राइज ने बॉल को गोल से दूर पहुंचा दिया।
दूसरे हॉफ के शुरु होने के पांच मिनट बाद मेस्सी ने गोल पर करारा हमला किया लेकिन पीएसबी के गोलकीपर जेरोइन जोएट ने बॉल को दूर की तरफ मार दिया, लेकिन खेल के 60वें मिनट में मेस्सी ने हॉफवे लाइन से बॉल को अपने पैरों में बनाते हुए डेम्बले को पास करके दोबारो उनसे बॉल पास लेकर जेरोएन जोएट को चकमा देकर गोल किया।
70वें मिनट में मेस्सी ने क्रासड शार्ट फ्री किक लगाकर, जेरार्ड को पीएसबी के बाक्स में पास देकर अपनी टीम के लिए एक और गोल हासिल किया, और जोइट इस गोल को रोकने में भी कामयाब नहीं हो पाए।
उसके बाद डी जोंग ने 82वें मिनट में टेर स्टेगन की बॉल जो कि छह यार्ड से मारी गई थी उसमें अपना सिर लगाकर खेल के आखिरी मिनटों मे गोल मारा।
पीएसबी ने खेल के आखिरी 8 मिनट में दूसरा गोल करना चाहा लेकिन वह इस मैच में बराबरी पर ना आ सके, और बार्सिलोना इस मैच को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई हैं। अबतक खेले गए पांच मैचो में 4 जीत और एक ड्रा के साथ बार्सिलोना की टीम ने 13 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं।