Sat. Jan 11th, 2025 8:26:15 PM
    तेजप्रताप ने दी थी सुशिल कुमार को धमकी

    राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा। पिछले दिनों खबर आयी थी कि लालू के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी में बीच मन मुटाव चल रहा है। अब खबर आयी है कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे।

    मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तेज प्रताप यादव ने पटना के एक लोक अदालत में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए एक अर्जी दाखिल की है। हालांकि तलाक के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप रांची के लिए निकल गए जहाँ वो अपने पिता से मुलाक़ात करेंगे।

    इसी साल 12 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी। इस शादी में राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए थे। पीछे साल महागठबंधन टूटने के बाद इस समारोह में लालू यादव और नितीश कुमार की पहली बार आमने सामने मुलाक़ात हुई थी और दोनों ने साथ गले मिलते हुए फोटो भी खिचाया था।

    तेजप्रताप वर्तमान में विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभल चुके हैं।

    ऐश्वर्या राय भी सूबे की प्रतिष्ठित राजनितिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री हैं जबकि दादा दरोगा राय 1970 में लगभग 10 महीनो तक बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभल चुके हैं।

    शुक्रवार को खबर आई कि ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय सुलह के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे। इस पुरे मुद्दे पर परिवार के किसी सदस्य ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है।

    तेज प्रताप ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट्स से अपनी और ऐश्वर्या की तस्वीरें डिलीट कर दी है। शादी के तुरंत बाद घर के कैम्पस में साइकिल पर तेज प्रताप और साडी में साइकिल के आगे बैठी ऐश्वर्या की फोटो ने सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया था। लोगों ने तस्वीरों को खूब पसंद किया था।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *