Wed. Jan 22nd, 2025
    लालू की बेटी मिशा

    लालू प्रसाद यादव की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती नज़र आ रही हैं। पिछले दो दिनों में उनके घर इनकम टैक्स और ई.डी. के तीन छापे पड़ चुके हैं। आज उनकी बीती मिशा भारती के तीन ठिकानों पर ई.डी. ने छापे मारे हैं। ई.डी. ने इसे मनी लॉन्डरिंग का केस बताया है और उनके दिल्ली में स्थित फार्म हाउस सहित तीन ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।

    लालू प्रसाद

    आपको बता दें की मीशा भारती और उनके पति शैलेश कुमार 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए थे और दोनों से करीबन 6 घंटों तक पूछ्तात की गयी। इससे पहले 20 जून को आयकर विभाग ने देश भर में मौजूद लालू प्रसाद की सम्पतियों को जब्त किया था। ये सम्पतियाँ लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां मीशा भारती, रागिनी और चंदा यादव और दामाद शैलेश यादव के नामपर थी।

    मीशा भारती के दिल्ली में स्थित सैनिक फार्म हाउस की कीमत करीबन 50 करोड़ मानी जा रही है। ऐसे में अभी के लिए आयकर विभाग ने इन सम्पति को जब्त कर रखा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।