Fri. Nov 8th, 2024
    Lara Dutta biography in hindi

    लारा दत्ता भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। लारा को एक एक्ट्रेस से पहले एक बेहतरीन मॉडल के रूप में जाना जाता है। लारा ने ‘मिस यूनिवर्स’ का ख़िताब भी अपने नाम किया था। उन्होंने कई सारी फिल्मो में अभिनय किया है जिनमे से कुछ फिल्मो के नाम ‘अंदाज़’, ‘मस्ती’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘पार्टनर’, ‘बिल्लू’, ‘डॉन 2’, ‘सिंह इस ब्लिंग’ हैं।

    लारा अक्सर अपने अच्छे कामो के लिए भी सुर्खियों में सुनाई देती हैं। लारा दत्ता ने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से बहुत से अवार्ड्स को अपने नाम किया है। एक समय पर लारा हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हुआ करती थी।

    लारा दत्ता का प्रारंभिक जीवन

    लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को ग़ज़िआबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने एक पंजाबी परिवार में जन्म लिया था। लारा के पिता का नाम ‘एल.के. दत्ता’ था जो पेशे से एक विंग कमांडर रह चुके है। उनकी मां का नाम ‘जेनिफर दत्ता’ हैं। लारा की एक बड़ी बहन है और एक छोटी बहन हैं।

    उनकी बड़ी बहन का नाम ‘सबरीना दत्ता’ है जो ‘इंडियन एयर फाॅर्स’ की सैनिक हैं। उनकी छोटी बहन का नाम ‘चेरिल दत्ता’ है जो पेशे से एक अंग्रेजी संचार में एक फ्रीलांसर हैं। मशहूर संगीतकार और डीजे ‘नितिन साव्हने’ लारा दत्ता के चचेरे भाई हैं। लारा ने अपने स्कूल की पढाई ‘सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल’ से शुरू की थी और बाद में उन्होंने ‘फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल’ में दाखिला लिया था और यहाँ से अपने स्कूल की पढाई पूरी की थी।

    इसके बाद लारा ने ‘मुंबई विश्वविद्यालय’ से इकनोमिक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। लारा को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा पंजाबी और कन्नड़ भाषा भी बोलनी आती है।

    लारा दत्ता का व्यवसायिक जीवन

    शुरुआती दौर

    लारा दत्ता ने साल 1995 में ‘ग्लैडरैग्स मेगामॉडल इंडिया’ की प्रतियोगिता में भाग लिया था और इसकी विजयता बनी थी। उसी साल लारा ने ‘मिस इंटरकांटिनेंटल पेजेंट’ में प्रवेश किया था और इस शो की विजयता का खिलाब भी अपने नाम किया था। साल 2000 में उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ की प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था और शो की विजयता के रूप में ‘मिस इंडिया’ का पद हासिल किया था।

    इसके बाद लारा ने ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ में भाग लेने का फैसला लिया था। साल 2000 में ही लारा ने ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब भी अपने नाम किया था और फिर उन्हें लारा दत्ता से ज़्यादा उस साल ‘मिस यूनिवर्स’ नाम से जाना जाता था।

    लारा दत्ता अपनी मिस यूनिवर्स की जीत के तुरंत बाद, साल 2001 से ‘यूएनएफपीए सद्भावना’ की राजदूत बनी थी। इस विषय पर लारा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि “अपने प्रभावशाली दिमाग को प्रभावित करने की शक्ति के साथ ही मशहूर हस्ति बनने की वजह से सकारात्मक संदेश देने की मुझ पर एक नैतिक जिम्मेदारी है। मैं किसी भी प्रभाव का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ, मुझे संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) के सद्भावना राजदूत के रूप में बस इतना ही करना होगा”।

    लारा दत्ता के फिल्मो का सफर

    लारा ने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘अरासची’ में अभिनय करने के लिए साइन किया था, लेकिन आर्थिक समस्या के कारण फिल्म को साल 2004 के मध्य में रिलीज़ किया गया था। लारा की इस तरह पहली फिल्म जो रिलीज़ हुई थी उसका नाम ‘अंदाज़’ था। यह फिल्म एक हिंदी फिल्म थी जिसके निर्माता ‘सुनील दर्शन’ थे।

    फिल्म में लारा के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को देखा गया था। फिल्म में लारा के किरदार का नाम ‘काजल’ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में एक कमाल की शुरुआत की थी और फिल्म ने अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इस फिल्म के लिए लारा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी हासिल हुआ था। हालांकि इस फिल्म में लारा की आवाज को ‘मोना शेट्टी’ ने डब किया था क्योंकि फिल्म के निर्माता महिला लीड के लिए दो अलग-अलग किरदार चाहते थे और उन्हें काजल यानी लारा दत्ता के किरदार की आवाज़ थोड़ी ऊंची चाहिए थी।

    साल 2004 की शुरुआत में लारा ने फिल्म ‘ख़ाकी’ में एक कैमियो उपस्थिति की थी। उन्होंने इस फिल्म के गाने ‘ऐसा जादू’ में डांस किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में कुल 491 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में दर्ज किया था। इसके बाद लारा को फिल्म ‘बर्दाशत’ में देखा गया था, जो की बॉक्स ऑफिस में पूरी तरफ फ्लॉप रही थी। लारा की अगली फिल्म का नाम ‘आन: मेन एट वर्क’ था, जो की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

    इस बाद लारा ने फिल्म ‘इन्सान’, ‘एलान’ और ‘जुर्म’ में भी अभिनय किया था, लेकिन यह तीनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी। इसके बाद लारा दत्ता को फिल्म ‘मस्ती’ में देखा गया था, जो की बॉक्स ऑफिस में हिट लिस्ट में शामिल हुई थी।

    लारा दत्ता ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की उन्हें अमेरिकन फिल्म ‘द मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़’ में एक भूमिका के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन उनकी मम्मी की बीमार तबियत की वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करने से पहले लारा दत्ता ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य के गाने ‘तू चालू है रे’ के वीडियो में अपनी उपस्थिति दर्शाई थी।

    साल 2005 में लारा को फिल्म ‘काल’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा के साथ जॉन इब्राहिम, अजय देवगन, ईशा देओल और विवेक ओबेरॉय को भी देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2005 की लारा ही सबसे हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ थी। इस फिल्म में लारा ने सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, ईशा देओल और सेलिना जेटली के साथ अभिनय किया था। इसके बाद लारा को फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ में अभिनय करते हुए देखा गया था।

    इस फिल्म में लारा के साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार और बॉबी देओल को अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म ने अपना नाम हिट लिस्ट में शामिल किया था। साल 2006 में लारा ने आमिर खान और काजोल द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘फना’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक सहायक किरदार को दर्शाया था। दिसंबर 2006 में लारा को फिल्म ‘भागम भाग’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा के साथ गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल को भी अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 400 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2007 में लारा दत्ता की पहली फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ थी। इस फिल्म में लारा ने अमिताभ बच्चन, प्रति ज़िंटा, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को भारत में पसंद नहीं किया गया था और भारत में इस फिल्म को फ्लॉप लिस्ट में शामिल भी हुई थी। हालांकि फिल्म ने बाहर के देशो में बेहतर कमाई की थी और खास कर अमेरिका में इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था।

    उसी साल की लारा की दूसरी फिल्म का नाम ‘पार्टनर’ था। इस फिल्म में लारा दत्ता ने अभिनेता सलमान खान, गोविंदा और अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ के साथ अभिनय किया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल हुई थी। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक छोटी सी उपस्थिति दर्शाई थी।

    साल 2008 में लारा ने फिल्म ‘जम्बू’ में अपनी आवाज़ का इस्तेमाल किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सोनिआ’ के किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी थी। इसके बाद उन्होंने शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के गाने ‘फिर मिलेंगे चलते चलते’ में अभिनेत्री ‘हेलेन’ को ट्रिब्यूट देते हुए डांस किया था। साल 2009 में लारा दत्ता ने फिल्म ‘ब्लू’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त, अक्षय कुमार और ज़ायेद खान के साथ अभिनय किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मो में शामिल की गई थी। इस फिल्म में अभिनय करने के लिए लारा दत्ता ने तैरना भी सीखा था।

    साल 2009 में ही लारा को फिल्म ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा ने सुष्मिता सेन, गोविंदा और रितेश देशमुख के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म ने शुरुआती समय में तो ठीक ठाक कमाई की थी लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बिलकुल कमाई नहीं की थी और फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई थी।

    साल 2010 में लारा को फिल्म ‘हॉउसफुल’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल को भी देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 1.14 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2011 में लारा ने अपनी ही निर्मित की गई फिल्म ‘चलो दिल्ली’ में अभिनय भी किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    इसी साल लारा को शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डॉन 2’ में देखा गया था जिसमे उन्होंने ‘ज़रा दिल को थाम लो’ गाने में डांस भी किया था। साल 2015 में लारा दत्ता को फिल्म ‘सिंह इस ब्लिंग’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा ने अंग्रेजी टीचर का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन ने अभिनय किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 1.16 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2016 में लारा को फिल्म ‘फितूर’ में भी अभिनय करते हुए देखा गया था। साल 2018 में लारा को फिल्म ‘वेलकम तो न्यू यॉर्क’ में देखा गया था। इस फिल्म में लारा के किरदार का नाम ‘सोफिए’ था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2004, फिल्म ‘अंदाज़’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ और ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, फिल्म ‘ख़ाकी’ के लिए ‘एक्साइटिंग नई फेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2008, राजीव गांधी अवार्ड्स द्वारा ‘कंट्रीब्यूशन तो सिनेमा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2012, लॉरिअल फेमिना वूमेन अवार्ड्स द्वारा ‘फेस ऑफ़ ए कॉज’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘अज़हर’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल’ का अवार्ड मिला था।

    लारा दत्ता का निजी जीवन

    लारा दत्ता के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने ‘केली दोरजी’ के साथ नौ साल तक प्यार का रिश्ता बनाए रखा था। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल शॉर्टस्टॉप ‘डेरेक जेटर’ को डेट करना शुरू किया था। लारा ने सितंबर 2010 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी ‘महेश भूपति’ से सगाई की थी। दोनों ने फरवरी 2011 में बांद्रा, मुंबई में शादी की थी। साल 2012 में लारा ने अपने बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम ‘सायरा भूपति’ रखा गया था।

    लारा दत्ता की पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में राजमा चावल और साउथ इंडियन खाना पसंद है। लारा के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान, नाना पाटेकर और संजीव कुमार हैं। अभिनेत्रियों में लारा को माधुरी दीक्षित और वैजयंतिमाला पसंद हैं। लारा का पसंदीदा रंग काला और भूरा है। लारा को अभिनय करने के अलावा खाना बनाना, लिखना, योगा करना और घूमना बहुत पसंद है। घूमने की जगहों में लारा को गोआ और इटली पसंद है।

    आप अपने विचार और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *