Thu. Dec 19th, 2024
    'लव आज कल 2' में साथ दिख सकते हैं सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

    इम्तिआज़ अली ने बॉलीवुड को कई सारी यादगार फिल्में दी हैं और उनमे से एक है 2009 में आई हिट फिल्म “लव आज कल” जिसमे सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसी खबरें आ रही है कि इम्तिआज़ अली जल्द इस फिल्म का दूसरे भाग बनाने वाले हैं और अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में सैफ की बेटी सारा अली खान, कार्तिक आर्यन से रोमांस करती नज़र आ सकती हैं। इस जोड़ी को लेकर तभी से खबरें बन रही है जबसे ‘कॉफ़ी विद करण’ के सेट पर सारा ने ये कहा था कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।

    फिल्मफेयर के अनुसार, इन दोनों को फिल्म में कास्ट भी कर लिया गया है और शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। अगर ऐसा हो गया तो इन दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा देगी। एक और बात जो इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी बनाये हुई है वो है सैफ अली खान। पिछली फिल्म में सैफ ने दोहरी भूमिका निभाई थी तो अब फैंस में ये जानने की बेताबी है कि क्या इस फिल्म में भी सैफ कोई भूमिका निभाएंगे।

    कार्तिक और सारा ने अभी कुछ दिन पहले ही सुर्खियाँ बनाई थी जब एक समारोह के दौरान, रणवीर सिंह ने क्यूपिड की भूमिका निभाते हुए इन दोनों का परिचय करवाया था। और सिर्फ इतना ही नहीं, रणवीर ने उन दोनों को साथ बेठने के लिए भी कहा था। जहाँ एक तरफ सारा अपने चुलबुले अंदाज़ में पेश आ रही थी वही दूसरी तरफ कार्तिक पुरे वक़्त शर्मा रहे थे।

    https://www.instagram.com/p/BrlHn3UjcSf/?utm_source=ig_web_copy_link

    वैसे इस खबर को सुनने के बाद तो फैंस का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। “लव आज कल” को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, तो क्या इसका अलग भाग भी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा?

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *