Fri. Nov 8th, 2024

    भारत चीन (China) सीमा पर कल रात हुई हिंसक झड़प में एक अफसर और दो सैनिकों सहित कुल तीन लोग शहीद हो गए हैं। सेना के मुताबिक दोनों सेनाएं अपनी जगह से पीछे हट रही थी और उसी दौरान यह झड़प हुई थी। भारतीय सेना के मुताबिक दोनों सेनाओं में सैनिक शहीद हुए हैं।

    सेना ने यह भी कहा है कि सैनिकों की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि हाथापाई के दौरान हुई है। वर्तमान में दोनों और से मेजर जनरल के स्तर पर बातचीत जारी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।

    आपको बता दें कि साल 1975 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक के शहीद होने की खबर आयी है।

    सेना के बयान में कहा गया है: “गाल्वन घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान, कल रात एक हिंसक सामना हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए थे। भारतीय पक्ष में जानमाल के नुकसान में एक अधिकारी और दो सैनिक शामिल हैं। दोनों पक्ष के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल स्थिति को सामान्य करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर रहे हैं। ”

    चीन ने दौरान भारतीय सेना को दोषी ठहराया है। चीन की ओर से कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर चीन के सैनिकों पर हमला किया है। बीजिंग ने यह भी कहा है कि यदि भारत अपनी ओर से कोई कार्यवाही करता है, तो इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *