Wed. Sep 17th, 2025
लता सभरवाल: मैं आशा करती हूँ कि टेलीविज़न पर एक माँ के किरदार को जूड़ा से छुटकारा मिल जाये

टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में राजश्री के किरदार के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री लता सभरवाल भले ही ऑन-स्क्रीन माँ और दादी का किरदार निभाती हो लेकिन असल ज़िन्दगी में वह काफी स्टाइलिश हैं। अभिनेत्री इन दिनों दो दो टीवी सीरियल में काम कर रही हैं जिनके नाम हैं ‘इश्क़ में मरजावां’ और ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’।

वह टीवी पर भारी साड़ियां और ज्वेलरी में दिखाई देती हैं मगर वास्तविक जीवन में वह वेस्टर्न स्टाइल को ज्यादा प्रेफर करती हैं। इतना ही नहीं, अनुभवी अभिनेत्री को ये भी लगता है कि इंडियन टेलीविज़न की माँ को जूड़ा छोड़ कर एक नया अवतार अपना लेना चाहिए। जबकि शो ‘इश्क़ में मरजावां’ में वह वसुंधरा देवी का किरदार निभाती हैं, आप उन्हें एक नए मेकओवर में देख सकते हैं।

LATA

अभिनेत्री को शो में अपना नया लुक बेहद पसंद आया है और उम्मीद करती हैं कि आगे भी उन्हें ऐसे ही नए नए और स्टाइलिश लुक मिलते रहे। निया शर्मा आका आरोही द्वारा स्टाइल किये गए लुक पर लता ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और सोशल मीडिया मीडिया पर लिखा-“इश्क़ में मरजावां को बड़ा वाला धन्यवाद इन अलग अलग लुक के लिए, मैं चाहती हूँ और आशा करती हूँ कि टेलीविज़न पर एक माँ के किरदार को जूड़ा से छुटकारा मिल जाये, आखिर माँ को भी स्टाइलिश दिखने का अधिकार है।”

LATA

उनके इस नए लुक को देखकर उनके सह-कलाकार भी उनकी तारीफ करने लगे। निया जिन्होंने लता को स्टाइल किया था, उन्होंने जवाब में लिखा-“जो भी लुक हो, आप हमेशा ऐसे ही हॉट दिखेंगी।”
अभिनेत्री अलीशा पंवार ने भी लता के लुक की तारीफ की। अलीशा पहले शो में दोहरी भूमिका निभाती थी। वह तारा के नकारात्मक किरदार के साथ साथ आरोही का सकारात्मक किरदार भी निभाती थी। हालांकि, बाद में आरोही का किरदार निभाने के लिए निया को कास्ट कर लिया गया। अलीशा कुछ हफ्ते पहले ही शो को छोड़ चुकी हैं।

 

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *