उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे। बता दें कि लखनऊ मेट्रो का काम अखिलेश यादव की सरकार ने शुरू किया था।
आज यानि 5 सितम्बर को मेट्रो का उद्घाटन हुआ और कल 6 सितम्बर से आम जनता इसकी सवारी कर पाएगी। योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद दोनों नेता मेट्रो में सवार हो कर पहली राइड का आनंद लिया।
उद्घाटन समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय पर किसी भी योजना का पूरा होना बड़ी बात है। योगी ने मेट्रो पूरा होने पर श्रीधरन और उनकी टीम को बधाई दी।
धन्यवाद दूंगा मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी का जिन्होंने बतौर प्रधान सलाहकार लखनऊ मेट्रो का सपना पूरा करना में अहम योगदान दिया: #UPCM #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/HSBQgzF2g8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्मित पहले मेट्रो रूट पर लखनऊ मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ बटन दबाकर किया गया। #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/PLw9yzD2eE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
श्री राजनाथ सिंह, श्री राम नाईक, श्री योगी आदित्यनाथ व श्री हरदीप सिंह पुरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/wUAHoasirq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanath और केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह कुछ देर में लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/rhbrqefV4q
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो का काम समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते थे। यह इस बात से जाहिर है कि मेट्रो के हर शुरूआती दौर में अखिलेश इसके साथ खड़े दिखे।
चूँकि अब अखिलेश यादव की सरकार नहीं रही, इसलिए वह इसका उद्घाटन नहीं कर पाएंगे। बावजूद इसके, अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इसपर अपनी ख़ुशी जताई और लोगों को बधाई दी।
'लखनऊ मेट्रो' ज़िंदगी आसान बनायेगी, लोगों को श्रीधरन जी और उस टीम की याद दिलायेगी जिसने हमारे इस सपने को सच कर दिखाया. सबको धन्यवाद और बधाई! pic.twitter.com/nJBAfMt8OJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 3, 2017
खबर यह भी है कि पहले भी एक बार लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया गया था, जिसे अखिलेश यादव ने सम्पन किया था। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से पहले उद्घाटन कर यह जताने की कोशिश की, कि पहले यह सपना उनका था। बाद में चाहे कोई भी उद्घाटन कर इसका श्रेय लेने की कोशिश करे।
अखिलेश यादव ने उस समय अपने पिता मुलायम सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव के साथ लखनऊ मेट्रो की एक तस्वीर शेयर की थी। अपने उस उद्घाटन समारोह को अखिलेश यादव ने अब ट्विटर पर लोगों को याद दिलाया है, और लिखा, “इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे”।
इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे. pic.twitter.com/QUjWbqRo1p
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2017