Sun. Nov 17th, 2024

    अपने विवादित फैसलों से मशहूर योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज लखनऊ में होगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कई नए फैसले लिए जा सकते है और पुराने फैसलों को भी बदला जा सकता है। योगी सरकार अपने आपको मुस्तैद दिखाने के लिए सत्ता में आने के बाद 30 बार से जयादा कैबिनेट मीटिंग कर चुकी है।

    आज कि यह बैठक योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के सम्पन होने पर आयोजित किया जा रहा है। आज शाम को 5 बजे से मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में ये बैठक आयोजित होगा। इस बैठक कि अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री योगी करेंगे तथा इसमें पूर्व सांसद डॉ़ रामविलास दास वेदांती व पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं इस बैठक में आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों को भी शामिल किया गया हैं।

    पिछले कुछ समय से योगी सरकार के कामकाज पर लगातर सवाल उठाये जा रहे है, तथा उनके अफसरों पर लापरवाही का इल्जाम लगाया जाता रहा है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैठक में लापरवाह अफसरों के खिलाफ कोई बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही इस बैठक में आद्योगिकी नीति पर कुछ बड़े फैसले हो सकते है।

    इस बैठक में आज बुंदेलखंड पूर्वांचल में उद्योग लगाने पर 300 प्रतिशत तक कि छूट ये कैबिनेट दे सकती है, तथा 3 आईटी पार्क को भी मंजूरी मिल सकती है। दरअसल पिछले कुछ समय से विपक्ष योगी सरकार द्वारा लिए गए हर फैसले पर आक्रमक मूड बनाए हुए है।

    योगी जी भी फैसलों को सही से ना लागु करने के कारण नाराज प्रतीत हो रहे है। ऐसे में इस बैठक के द्वारा वह अपनी सभी गलतियों को सुधारने कि कोशिश करेंगे। साथ ही योगी सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल को सबसे अच्छा तथा प्रभावी जताने हेतु श्वेत पत्र जारी करेगी। इस श्वेत पत्र में योगी सरकार के उपलब्धियों, कामकाज फैसलों तथा विकास का तुलनात्मक वर्णन होगा।

    हलांकि खबरे यह भी मिल रही है कि इस श्वेत पत्र में अखिलेश सरकार के विफलताओं का ज्यादा वर्णन होगा। आज इस कैबिनेट मीटिंग के बाद आगे के योजनाओ का खाका भी सरकार तैयार कर सकती है। योगी सरकार की इस कैबिनेट मीटिंग में फैसले चाहे जो भी हो राजनीतिक पहलु से आज की ये कैबिनेट की मीटिंग महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।