Sat. Nov 23rd, 2024
    लखनऊ, गाजियाबाद

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद वर्तमान में देश के सबसे प्रदूषित शहर हैं। आपको बता दें इन दो शहरों में दिल्ली से भी ज्यादा प्रदुषण है।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी शहर की वायु में प्रदुषण मापने के लिए ऐक्यूआई का इस्तेमाल किया जाता है। गाजियाबाद 418 ऐक्यूआई के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर है। इसके बाद 404 ऐक्यूआई के साथ लखनऊ देश का दूसरे सबसे प्रदूषित शहर है।

    देश की राजधानी दिल्ली का प्रदुषण स्तर 361 ऐक्यूआई है। ऐक्यूआई स्तर यदि 500 पहुँच जाता है, तो मौसम आपातकाल की स्थिति बन जाती है।

    लखनऊ और गाजियाबाद को यदि हटा दें तो देश के अन्य शहरों में प्रदुषण का स्तर कम हुआ है। कानपुर और आगरा जैसे शहरों में बड़ी मात्रा में प्रदूषण कम हुआ है।

    मौसम विशेषज्ञ वेंकटेश दत्ता के मुताबिक, ‘लखनऊ की वायु में भारी मात्रा में धुल-मिट्टी है। शहर में मेट्रो समेत अन्य निर्माण कार्यों की वजह से हालत खराब है। हानिकारक तत्वों को छटने में अभी समय लगेगा।’

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।