Sat. Apr 27th, 2024
    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

    हाल ही में फारूक अब्दुल्ला ने पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर विवादित बयान दिया था कि ये हिस्सा पाकिस्तान का है। इस बयान की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने गुरूवार को कड़ी निंदा की।

    हंसराज ने नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह दुखद है और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा गलत थी।

    पीओके को वापस लेने का अधिकार हमारा

    हंसराज अहीर ने कहा कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा इसलिए है क्योंकि यह पिछली सरकारों की गलतियों का कारण था। पीओके को वापस लेने का अधिकार हमारा है और कोई भी हमें ऐसा करने से नहीं रोक सकता है।

    गौरतलब है कि फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा नहीं होकर पाकिस्तान का ही हिस्सा है। पीओके पिछले 70 सालों से भारत का हिस्सा नहीं है। वो पाकिस्तान का हिस्सा है।

    ये भारत है जो अभी तक 70 सालों में इसे हासिल नहीं कर पाया है। पीओके के चलते कई बेगुनाहों का खून बहा है। साथ ही कहा था कि ये किसी के बाप का हिस्सा नहीं है।

    पिछले हफ्ते भी फारुक ने पीओके को लेकर विवादित बयान दिया था। फारूक अब्दुल्ला के बयान की भारत में कड़ी निंदा की गई। बिहार की एक अदालत ने राजद्रोह के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है।