Sun. Jan 19th, 2025
    roshni chopra biography in hindi

    रोशनी चोपड़ा हिंदी टेलीविज़न की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। रोशनी एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक कामयाब मॉडल और एक बेहतरीन होस्ट भी रह चुकी हैं। रोशनी का लोकप्रिय किरदार ‘पिया’ का माना जाता है। रोशनी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 से की थी।

    रोशनी ने 2006 में आए ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘कसम से’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और ‘पिया’ के किरदार के लिए वाहवाही बटोरनी शुरू की थी। रोशनी ने अपने फिल्मो का सफर 2004 से शुरू किया था। इनकी पहली फिल्म का नाम ‘लेट्स इंजॉय’ था।

    रोशनी ने एनडीटीवी इमेजिन के रियलिटी शो ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ को जीता था। रोशनी चोपड़ा को कई बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी देखा गया है। 2017 में रौशनी ने ‘द ड्रामा कंपनी’ में भी भाग लिया था।

    रोशनी चोपड़ा का प्रारंभिक जीवन

    रोशनी चोपड़ा का जन्म ‘2 नवंबर 1980’ को दिल्ली में हुआ था। कुछ साल दिल्ली में बिताने के बाद रौशनी ने मुंबई जाने का फैसला लिया था। रौशनी के पापा का नाम ‘रवि चोपड़ा’ है और माँ का नाम ‘मंजू चोपड़ा’ है।

    रोशनी की एक छोटी बहन हैं, जिनका नाम ‘दिया चोपड़ा’ है। रोशनी ने अपने स्कूल की पढाई ‘आर ओन इंग्लिश हाई स्कूल’, दुबई से पूरी की थी। रोशनी ने फिल्म मेकर सिद्धार्थ कुमार आनंद के साथ शादी कर ली है और उनके 2 बेटे हैं। अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में रोशनी खुश हैं।

    फ़िलहाल रौशनी को कुछ समय से किसी भी टीवी सीरियल या फिल्म में नहीं देखा गया है।

    रोशनी चोपड़ा का व्यवसायिक जीवन

    रोशनी चोपड़ा ने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। रोशनी चोपड़ा ने अपने मॉडलिंग के करियर में काफी नाम और पैसा कमाया था। मॉडलिंग के करियर में लगभग 3 साल काम करने के बाद, उन्होंने 2004 में हिंदी फिल्म ‘लेट्स इंजॉय’ में अपने अभिनय को दर्शाया था। इस फिल्म में रोशनी के किरदार का नाम ‘सोनल’ था। इस फिल्म में रोशनी के साथ आशीष चौधरी, ध्रुव सिंह और आरज़ू गोवित्रिकर ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था।

    2008 में रोशनी को एक और फिल्म में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म का नाम ‘ब्रह्म : एन इल्लुजन’ था। इस फिल्म में रोशनी के किरदार का नाम ‘निधि’ था। रोशनी के साथ इस फिल्म में डिनो मोरेया, मिलिंद सोमन और शीतल मिनीन मुख्य किरदारों को दर्शा रहे थे।

    2011 में रोशनी चोपड़ा ने एक और फिल्म में अपना योगदान दिया था। इस फिल्म का ‘फिर’ था। यह फिल्म के निर्देशक ‘गिरीश धमीजा’ थे। इस फिल्म में रोशनी ने रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा के साथ काम किया था। यह फिल्म के बाद रोशनी ने अभी तक किसी और फिल्म में काम नहीं किया है।

    फिल्मो के आलावा रोशनी चोपड़ा ने हिंदी टीवी सीरियल में 2006 से अभिनय करना शुरू किया था। रोशनी के पहले टीवी सीरियल का नाम ‘कसम से’ था। इस सीरियल में रोशनी ने ‘पिया’ का किरदार अभनय किया था। इनके इस किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था और इसी किरदार की वजह से रोशनी लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में जल्द ही अपना नाम दर्ज कर चुकी थी। यह सीरियल ज़ी टीवी पर जनवरी 2006 से मार्च 2009 तक दर्शाया गया था।

    अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 742 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। इस सीरियल में रोशनी का किरदार 3 मुख्य किरदारों में से एक था। रोशनी ने 2006 में स्टार प्लस के सीरियल ‘क्वेयांजलि’ में ‘रीवा’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल को लगभग 1 साल तक टीवी पर दर्शाया गया था। एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 345 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे।

    रोशनी ने इस सीरियल में काम करने के बाद 9एक्स के शो ‘चक दे बच्चे’ में एक टीम लीडर के तौर पर भाग लिया था। 2009 में रोशनी ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘इंडियास गॉट टैलेंट’ में होस्ट का काम किया था। इसके बाद इन्होने सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी कुछ समय तक होस्ट की भूमिका निभाई थी।

    2010 में रोशनी ने इमेजिन टीवी के रियलिटी शो ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की विजयता भी बनी थी। 2011 में रोशनी ने स्टार प्लस के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी का महा मुक़ाबला’ में भी होस्ट की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में भी भाग लिया था। 2013 में रोशनी ने कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कुछ एपिसोड तक अपने कॉमेडियन के हुनर हो दर्शाया था।

    बिग मैजिक चैनल के शो ‘अख़बार बीरबल’ में भी रोशनी ने 2 एपिसोड के लिए अभिनय किया था। 2016 में रोशनी ने सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपने कॉमेडियन के हुनर को दर्शाया था जिसे जनता ने बहुत पसंद किया था। अगले ही साल, यानी 2017 में रोशनी ने सोनी टीवी के एक और कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में भी हिस्सा लिया था। यह शो रोशनी का अभी तक के लिए आखरी शो था। इसके बाद रोशनी को किसी और फिल्म, टीवी सीरियल या शोज में नहीं देखा गया है।

    रोशनी चोपड़ा द्वारा अभिनय किए गए टीवी सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2006, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में ‘पिया’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्वेयांजलि’ में ‘रीवा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, 9 एक्स के शो ‘चक दे बच्चे’ में टीम लीडर बनी थी।
    • 2009, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2009, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में होस्ट की भूमिका निभाई थी।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, स्टार प्लस के शो ‘कॉमेडी का महा मुकबला’ में भाग लिया था।
    • 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में भाग लिया था।
    • 2013, कलर्स टीवी का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कॉमेडियन के रूप में अभिनय किया था।
    • 2012 में बिग मैजिक के सीरियल ‘अख़बार बीरबल’ में अभिनय किया था।
    • 2016, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन के रूप में अभिनय किया था।
    • 2017, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में कॉमेडियन के रूप में भाग लिया था।

    रोशनी चोपड़ा द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 2004, हिंदी फिल्म ‘लेट्स इंजॉय’ में ‘सोनल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘ब्रह्म : एन इल्लूजन’ में ‘निधि’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2011, हिंदी फिल्म ‘फिर’ में ‘सिआ’ का किरदार अभिनय किया था।

    रोशनी चोपड़ा का निजी जीवन

    रोशनी चोपड़ा ने हिंदी फिल्म मेकर ‘सिद्धार्थ कुमार आनंद’ से दिसंबर 2010 में शादी कर ली थी। रोशनी और सिद्धार्थ के दो बेटे हैं। बड़े बेटे ‘जयवीर’ ने नवंबर 2012 में जन्म लिया था और छोटे बेटे ‘रेयान’ ने अगस्त 2016 में जन्म लिया था। रोशनी चोपड़ा ‘यश चोपड़ा’ के परिवार से तालूक रखती हैं।

    रोशनी के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो, उनका पसंदीदा रंग ‘सफ़ेद’ है। उनके पसंदीदा गायक ‘नुसरत फते अली खान’ हैं। रोशनी को अभिनय करने के अलावा योग करना बहुत पसंद है। फ़िलहाल रोशनी चोपड़ा ने टीवी सीरियल और फिल्मो की दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *