Mon. Dec 23rd, 2024
    Cristiano-Ronaldo

    शनिवार को खेले गए जुवेंटस औऱ फिओरेंटीना के बीच मैच में जुवेंटस की तरफ से 79वें मिनट में मिली पेनल्टी को रोनाल्डो ने गोल में बदलकर फिओरेंटीना के ऊपर 3-0 से जीत दर्ज कर ली, इसी के साथ जुवेंटस की टीम ने 11 प्वाइंट की बढ़त बनाकर सिरि-ए की अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली हैं, और अपने आठवें इटेलियन चैंपियन के खिताब जीतने को बरकरार रखा हैं। रोनाल्डो ने 14वे लीग मैच में अबतक 10 गोल लगाए हैं।

    इस मैच में जुवेंटस की तरफ से 3 गोल लगे जिसमें, 31वें मिनट में रोड्रिगो बंटकर, 69वें मिनट में जिओर्जिओ चैलिनी और उसके दस मिनट बाद 79वें मिनट में रोनाल्डो ने पेनल्टी में गोल लगाया था। इस मैच में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो को खेल के आखिरी 10 मिनट में इस सीजन का पहला येलो कार्ड दिखाया गया।

    पांच बार बैलोन डी ओर विजेता रोनाल्डो ने जीत के बाद कहा कि ” यह एक अच्छा टीम प्रयास था, और यह एक महत्वपूर्ण जीत थी”। मासिमिलियानो एलग्री की इस टीम ने अबतक के खेले गए 14 मैचों में 40 अंक अपने नाम कर के नपोली की टीम जो की अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे 11 अंको की बढ़त बना ली हैं। नपोली की टीम का अगला मैच सोमवार अटलांटा से हैं। इस सीजन यह जुवेंटस की लगातार पांचवी जीत हैं, और 14 मैचो में 13वीं जीत भी हैं। मासिमिलियानो एलग्री ने कहा कि ” यह एक महान चैंपियनों की टीम हैं, जिसमें प्रतिभावशाली खिलाड़ी हैं, और सभी एक महान पुरुष भी हैं”।

    एलग्री ने यह भी कहा है कि” अकेले तकनीक भी पर्याप्त नहीं हैं, आपको विनम्रता की भी जरुरत होती हैं, और ओपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए होते हैं जो अपनी विपक्षी टीम के ऊपर दवाब बना सके, दूसरे हॉफ में फिओरेंटीना ने हमारे ऊपर दबाव बनाया लेकिन हमारी जीत योग्य थी, जब आपके पास इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी होते हैं तो उनको मैच में सुझाव देने की भी जरुरत नही होती, बस उन्हें गोल पर हमला करने के लिए गेंद मिलनी चाहिए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *