Sun. Apr 28th, 2024
    उत्तर कोरिया अमेरिका

    संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के स्थायी सदस्य ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वानाक्राई रैनसमवेयर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ बताने पर अमेरिका को माफी मांगी माननी चाहिए। उत्तर कोरिया ने अमेरिका से रैनसमवेयर हमले में उत्तर कोरिया का हाथ होने पर सबूत मांगे है। साथ ही कहा कि अगर अमेरिका सबूत नहीं दे सकता तो उसे झूठे आरोपों को वापस लेना होगा।

    उत्तर कोरिया के राजदूत ने कहा कि अमेरिका ने ये निराधार आरोप उत्तर कोरिया पर उत्तेजना व तनाव पैदा करने के लिए लगाए थे। संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत पाक सोंग द्वितीय ने कहा कि उनके देश का मानना है कि अमेरिका ‘‘अत्यधिक टकराव वाला माहौल’’ पैदा करने के लिए यह आरोप लगा रहा है। अगर ये आरोप इतने ही सच्चे है तो अमेरिका हमें सबूत दिखाए।

    गौरतलब है कि वानाक्राई रैनसमवेयर साइबर हमले के कारण दुनियाभर के हजारों कम्प्यूटरों मे वायरस आ गए थे जिससे महत्वपूर्ण काम ठप हो गए थे। पाक सांग ने ये बात एसोसिएटेड प्रेस को सोमवार को न्यूयार्क से एक टेलिफोन साक्षात्कार में कही।

    अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगाया था आरोप

    दरअसल कुछ हफ्तों पहले अमेरिकी प्रशासन ने वानाक्राई रैंसमवेयर साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ बताया है। अमेरिका ने कहा था कि ब्रिटेन व माइक्रोसॉफ्ट कंपनी समेत अन्य सरकारों और निजी कंपनियों द्वारा प्राप्त सबूतों के आधार पर ही ये पुष्टि की गई है कि इन हमलों के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है। अमेरिका ने कहा था कि उत्तर कोरिया इस हमले के लिए उत्तरदायी होगा।

    इस पर उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने अमेरिका के आरोपों की निंदा करते हुए कहा था कि प्योंगयांग ऐसे लापरवाही व निराधार आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

    अब एक बार फिर से उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर हमला बोलते हुए साइबर हमले से संबंधित सबूतों की मांग की है। साथ ही इन आरोपों को वापस लेते हुए माफी मांगने को कहा है।