Thu. Dec 19th, 2024

    भारतीय रेल ने हाल ही में अपने दुर्घटनाओं को कम करने के दृष्टिकोण से एक ऐसा रोबोट बनाया है जो ट्रेन में खामियां तलाशेगा एवं अधिकारियों को बतायेगा ताकि दुर्घटना से पहले यह सही हो सके एवं नुकसान होने से बचाया जा सके।

    रोबोट की ख़ास विशेषताएं :

    मध्य रेलवे द्वारा बनाए गए इस रोबोट में यह खासियत है की यह पूरी तरह स्वचालित है एवं कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित है। जहा इस रोबोट को कमी नज़र आएगी वहां यह ट्रेन के ऊपर की ही नहीं बल्कि गियर्स के नीचे की फोटो एवं विडियो लेकर इंजिनियरों को भेजेगा ताकि उन खामियों का निवारण किया जा सके।

    यह इंजिनियर की आवाजों को पहचान लेगा एवं उनको मानके किसी भी दिशा में चल सकता है। इसके कैमरा को आवाज़ से बोलकर किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।

    नागपुर डिवीज़न में है निर्मित :

    इस रोबोट को मध्य रेलवे के नागपुर डिवीज़न की मैकेनिकल ब्रांच ने बनाया है। उन्होंने इसे ‘USTAAD’ नाम दिया है जिसका पूरा नाम Undergear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid है। यह अ रियल टाइम में कोच की एचडी विडियो रिकॉर्ड करेगा एवं कोई कमी निकली तो यह तुरंत इंजिनियरों को इसकी जानकारी देगा।

    मध्य रेलवे के प्रवक्ता का बयान:

    मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया, ‘यह रोबोट रियल टाइम में ट्रेन के नीचे के हिस्से की फोटो एवं विडियो लेता है एवं वाई फाई का प्रयोग करके इसे अधिकारियों एवं इंजीनियरों तक भेजता है। इसकी द्वारा भेजी गयी विडियो को एवं फोटो को इंजिनियर बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस रोबोट के कैमरा को इंजिनियर अपनी आवाज़ से किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं।’

    उन्होंने यह भी कहा ‘यदि कहीं कुछ गलत लगता है तो यह कैमरा वहां ज़ूम भी कर सकता है ताकि किसी चीज़ को विस्तार से एवं बड़ी करके देखा जा सके। इस कैमरा में एलइडी बुल्ब्स भी हैं जिससे यह रोबोट अँधेरे में भी फोटो एवं विडियो रिकॉर्ड कर पायेगा। इस रोबोट के उपयोग से ट्रेन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की गलती बाकी रहने की संभावना बहुत कम हो जायेगी।’

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *