Sat. Apr 20th, 2024
    modi in raibareilly

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो ऋण माफ़ी के नाम पर किसानों को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारों ने अपने कोई भी वादे पुरे नहीं किये।

    कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को ललकारते हुए कहा था कि जब तक वो किसानों का कर्जा माफ़ नहीं करते तक उन्हें (मोदी को) सोने नहीं देंगे।

    हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने किसानों के ऋण माफ़ करने के वादे पर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया था, उसके बाद सत्ता में आते ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के ऋण माफ़ किये थे। हलांकि ऋण माफ़ी के लिए कई शर्तें भी लगाईं गई थी।

    हिमाचल प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार 2009 में सत्ता में आई तो उसने 6 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ़ करने का वादा किया था लेकिन उसने सिर्फ 60,000 करोड़ रुपये के ही ऋण माफ़ किये।

    उन्होंने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट में पाया गया कि लाखों लोग जो किसान नहीं थे, तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ऋण माफी योजना से लाभान्वित हुए थे।

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा कने में विफल रही। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को कुछ नहीं मिला, कर्नाटक में 800 किसानों को टोकन राशि दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऋण माफ़ी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है और उनसे वोट लिया है। उसने इतनी शर्तें लगाईं है कि उससे किसी किसान को फायदा नहीं होगा।

    उन्होंने राहुल के “चौकीदार चोर है” बयां पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “चौकीदार चोरों को छोड़ने को तैयार नहीं है इसलिए सारे चोर मिल कर चौकीदार को ही चोर साबित करना चाहते हैं।”

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *