Mon. Dec 23rd, 2024
    रेल भर्ती 6 महीनें

    ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अपने वेटिंग टिकट के कंफर्म होेने की जानकारी को लेकर ​खासे परेशान रहा करते हैं। लेकिन अब परेशान होने और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि रेलवे के इस नए एप की मदद से आप घर बैठे ही यह पता कर सकेंगे कि आप का वेटिंग टिकट कंफर्म होगा भी कि नहीं।

    रेलवे के इस नए एप की मदद से ना केवल वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की जानकारी हासिल की जा सकेगी बल्कि तत्काल टिकट की बुकिंग से लेकर किसी अन्य ट्रेन की टिकट भी रिजर्व की जा सकेगी।  यात्रा के दौरान अक्सर हम लोग यही देखते हैं कि जार्च बनने के बाद ही वेटिंग टिकट के कंफर्मेशन की जानकारी मिल पाती है। लेकिन रेलवे का ये एप तुरंत बताएगा कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म हो पाएगा अन्यथा नहीं।

    गौरतलब है कि रेलवे की ओर से लांच किया जाने वाला यह एप करीब 13 साल के डेटा पर आधारित है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अ​निल सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है कि रेलवे विभाग इस ऐप को लेकर काफी सालों से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि ये रेलवे एप वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को इस बात की जानकारी उपलब्ध कराएगा कि उनका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। यही नहीं इस रेलवे ऐप के जरिए यह भी जानकारी हासिल की जा सकेगी कि आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की कितनी संभावना है।

    पिछले 13 सालों के आंकड़े जिसमें बुकिंग पैटर्न से लेकर वेटिंग टिकट कंन्फर्मेशन की जानकारी निहित थी, इस आधार पर रेलवे ने नए ऐप को लांच करने की तैयारी की है।  रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक इस नए को लांच करने का आइडिया रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से सुझाया गया है। मंत्री गोयल के आइडिया पर ही रेलवे इस नए एप को लांच करने की तैयारी कर रहा है।

    आपको बता दें कि रेलवे के इस नए एप के जरिए या​त्री आसानी से अपने ​वेटिंग टिकट के कंन्फर्मेशन की जानकारी हासिल कर सकेंगे। या फिर ये भी जान सकेंगे कि उनका वेटिंग टिकट कंफर्म हो भी पाएगा या नहीं। भारतीय रेलवे के आकड़ों के अनुसार साढ़े दस लाख आरक्षित सीटों के लिए करीब तेरह लाख लोग अपनी यात्रा टिकट बुक कराते हैं। ऐसे में रेलवे का यह नया एप यात्रियों के टिकट कंफर्म होने या ना होने की दुविधा से मुक्ति दिलाएगा।