Sat. Nov 23rd, 2024
    rubina dilaik biography in hindi

    रुबीना दिलैक हिन्दी टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री हैं। इनके अभिनय के साथ साथ लोग इनके फिटनेस की भी बहुत बड़े फैन हैं। रुबीना ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 से की थी। ज़ी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहु – सिन्दूर बिन सुहागन’ में रुबीना ने ‘राधिका’ और ‘इमर्ती’ का किरदार अभिनय किया था।

    रुबीना के भोली शकल की वजह से उन्हें पॉजिटिव किरदारों को अभिनय करने में बहुत आसानी होती हैं। रुबीना ने सीरियल ‘छोटी बहु – सिन्दूर बिन सुहागन’ में काम करने के बाद 2011 में दुबारा इसी सीरियल के भाग 2 में अभिनय किया था। सीरियल का नाम ‘छोटी बहु -सावर के रंग राची 2’ में ‘राधिका’, ‘कान्हा’ और ‘रूबी’ के किरदारों को निभाया था। इन दोनों ही सीरियल की कहानी में बहुत समानता थी।

    इसके बाद वैसे तो रुबीना ने छोटे छोटे बहुत से किरदारों को दर्शाया है लेकिन 2016 में उन को कलर्स के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में ‘सौम्य’ का किरदार अभिनय करके बहुत लोगप्रियता मिली है। इस सीरियल में रुबीना ने किन्नर यानि हिजड़ा के रूप को निभाया है। यह सीरियल 2016 से कलर्स टीवी पर दर्शाया जाता है।

    रुबीना दिलैक का प्रारंभिक जीवन

    रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। रुबीना के पापा का नाम ‘गोपाल दिलैक’ है और माँ का नाम ‘शकुंतला दिलैक’ है। रुबीना की दो बहने हैं जिनका नाम ‘रोहिणी’ और ‘नैना’ है। रुबीना दिलैक ने अपने स्कूल की पढाई ‘शिमला पब्लिक स्कूल’ और ‘सेंट बेडे’स कॉलेज’ से पूरी की है।

    रुबीना का पापा उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, जिसके लिए रुबीना ने एग्जाम भी दिया था लेकिन एग्जाम का रिजल्ट आने पर पता चला की रुबीना अपने फिजिक्स के पेपर में फेल हो गई हैं। रुबीना दिलैक ने अपने बॉयफ्रेंड ‘अभिनव शुक्ला’ से जून 2018 में शादी कर ली है। अभिनव शुक्ल जाने माने टीवी सीरियल के अभिनेता हैं।

    रुबीना अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में बहुत खुश है। सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में रुबीना को बहुत प्यार मिला है और इसलिए वो इस सीरियल में अभी तक अभिनय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    रुबीना दिलैक का व्यवसायिक जीवन

    रुबीना दिलैक ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 से की थी। ज़ी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहु – सिन्दूर बिन सुहागन’ में रुबीना ने ‘राधिका’ का किरदार बखूबी निभाया था। इस सीरियल में रुबीना के साथ एक्टर ‘अविनाश सचदेव’ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह सीरियल दिसंबर 2008 से सितम्बर 2010 तक टीवी पर दर्शाया गया था।

    इस सीरियल को लोगो ने इतना पसंद किया था की, इस सीरियल का दूसरा भाग भी टीवी पर दर्शाया गया था। ज़ी टीवी पर ‘छोटी बहु -सावर के रंग राची 2’ नाम से उन्ही मुख्य किरदारों के संग भाग 2 को जनता के सामने पेश किया गया था। यह सीरियल फरवरी 2011 से मई 2012 तक टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था।

    दोनों भागो को मिलाकर टोटल एपिसोड की बात की जाए तो, इस सीरियल के लगभग 801 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। रुबीना को इस सीरियल में लोगो ने बहुत प्यार दिया था। रुबीना ने इस सीरियल के बाद कुछ वक़्त इमेजिन टीवी के डांस रियलिटी शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ में भी भाग लिया था।

    इस सीरियल के बाद 2012 रुबीना ने सोनी टीवी के सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ में ‘सिमरन’ और ‘स्माइली गिल’ का किरदार अभिनय किया था। रुबीना ने कुछ महीनो बाद ही इस सीरियल को अलविदा बोल दिया था। 2013 में रुबीना को एक बार फिर ज़ी टीवी के सीरियल ‘पुनर विवाह – एक नई उम्मीद’ में मुख्य किरदार को अभिनय करते हुए देखा गया था। इस सीरियल में रुबीना ने ‘दिव्या जाखोटिया’ का किरदार अभिनय किया था।

    यह सीरियल मई 2013 से नवंबर 2013 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल के बंद होने के बाद रुबीना ने लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव…. महादेव’ में ‘सीता’ का किरदार अभिनय किया था। सीरियल ‘जिन्नी और जुजु’ में भी रुबीना ने ‘जिन्नी’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल सब टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल के बाद रुबीना दिलैक ने कुछ समय तक टीवी सीरियल से ब्रेक लेने का फैसला लिया था।

    2014 के बाद रुबीना दिलैक ने 2016 में कलर्स टीवी के एक सीरियल से वापसी की थी। इस सीरियल का नाम ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ है। यह सीरियल को 2016 से टीवी पर दर्शाना शुरू किया था। इस सीरियल में रुबीना के किरदार का नाम ‘सौम्य सिंह’ है। यह सीरियल हिजड़ा समाज को दर्शाता है और जनता ने इस सीरियल को शुरुआत से ही बहुत पसंद किया है।

    इस सीरियल में रुबीना के साथ जाने माने टीवी सीरियल के एक्टर ‘विवियन दसेना’ मुख्य किरदार को निभा रहे हैं। इस सीरियल के दौरान रुबीना ने बहुत सारी लोगप्रियता हासिल की है। इस सीरियल के साथ साथ रुबीना ने कलर्स चैनल के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में भी भाग लिया था। रुबीना ने अपने दोनों सीरियल यानी ‘छोटी बहु’ और ‘शक्ति’ में किए गए अभिनय के लिए कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है।

    रुबीना की हॉट पर्सनालिटी के लिए उन्हें कुछ पदों में शामिल किया गया है। 2016 में ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा जारी किए गए ’50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं’ की लिस्ट में रुबीना का नाम 11 नंबर पर शामिल था। 2017 में रुबीना को ईस्टर्न आई की ’50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं’ की लिस्ट में 10 नंबर पर शामिल किया गया था।

    रुबीना दिलैक द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2008 – 2010, ज़ी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू – सिंदूर बिन सुहागन’ में ‘राधिका’ और ‘इमर्ती’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, इमेजिन टीवी के डांस रियलिटी शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011 – 2012, ज़ी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू – सावर के रंग राची 2’ ‘राधिका’, ‘कान्हा’ और ‘रूबी भारद्वाज’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘सास बीना ससुराल’ में ‘सिमरन’ और ‘स्माइली गिल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013, ज़ी टीवी के सीरियल ‘पुनर विवाह – एक नई उमिद’ में ‘दिव्या जाखोटिया’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013 – 2014, लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव … महादेव’ में ‘सीता’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013 – 2014, सब टीवी के सीरियल ‘जिन्नी और जूजू’ में ‘जिन्नी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016 – अभी तक, कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के अहसास की’ में ‘सौम्या सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2010, ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट बेटी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स’ में ‘आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन टेलीविज़न इंडस्ट्री’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसा की’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
    •  2017, ‘गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ में सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसा की’ के लिए ‘बेस्ट पर्सनालिटी (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

    रुबीना दिलैक का निजी जीवन

    रुबीना दिलैक के लव लाइफ की बात करे तो उनका नाम सबसे पहले ‘छोटी बहु’ के लीड एक्टर ‘अविनाश सचदेवा’ के साथ जुड़ा था। दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालो तक डेट किया था, लेकिन उन दोनों का रिश्ता एक समय पर आके टूट गया था। अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल के हॉट एक्टर ‘अभिनव शुक्ला’ को डेट करना शुरू किया था। जून 2018 को अभिनव और रुबीना ने शिमला में शादी कर ली थी।

    2006 में रुबीना ने शिमला में ‘मिस शिमला’ का ख़िताब जीता था। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की रुबीना अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ एक बहुत अच्छी इंटेरियर डिज़ाइनर भी है।

    रुबीना दिलैक की पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में दाल चावल, रैड वेलवेट केक, चाट, पराठा और मोमोस बहुत पसंद है। रुबीना के फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन और निक बैटमैन हैं। अभिनेत्रियों में रुबीना को माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा पसंद हैं। रुबीना को एक्टिंग के अलावा किताबे पढ़ना और घूमना पसंद है और घूमने की जगहों में उन्हें इटली और फ्रांस बहुत पसंद है। रुबीना ने अपने अभिनय से लोगो का बहुत सारा प्यार पाया है और इसलिए उन्हें टीवी सीरियल की बेस्ट एक्ट्रेस में गिना जाता है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *