कल बाज़ार बंद होने पर रुपये द्वारा फिर से एक नया न्यूनतम रिकॉर्ड बनाए जाने के बाद डॉलर के मुक़ाबले रुपया 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया था।
इसके बाद आज बाज़ार खुलने के साथ ही रुपये ने ताज़ा शुरुआत करते हुए 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 रुपये प्रति डॉलर कि स्थिति तक पहुँच गया है।
रुपये ने वर्तमान में हो रही अपनी कीमत में गिरावट के साथ ही इस मामले में करीब पिछले 16 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इसी के साथ ही आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि रुपया उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं की तुनला में फिर भी मजबूत स्थिति में है, लेकिन गिरते रुपये को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने अभी बाज़ार में किसी भी तरह के हस्तक्षेप करने का कोई भी मन नहीं बनाया है।
आरबीआई गवर्नर के इस बयान से निवेशक सकते में आ सकते हैं।
गौरतलब है कि रुपया पिछले काफी दिनों से ढलान की ओर अग्रसर है, एक ओर रुपये की कीमत गिरती जा रही है, वहीं इस कारण अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भारत को आयात के एवज में अधिक धन देना पड़ रहा है।