Tue. May 7th, 2024
    Dollar or Indian Rupee

    नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| चुनाव के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को रुपये में रिकवरी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 26 पैसे की रिकवरी के साथ 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

    पिछले सत्र में रुपया कमजोर होकर 70.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एशिया और यूरोप में आर्थिक अनिश्चितताओं कारण पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आई थी।

    बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमजोरी से रुपये को मजबूती मिली है।

    उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की अगुवाई में राजग को प्रचंड बहुमत मिला है जिसके बाद अगले पांच साल स्थिर सरकार रहने से देश में सुधार के कार्यक्रमों को दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। लिहाजा रुपये में मजबूती आई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *